बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में चर्चा हो रही है किंग खान की, मीडिया के सामने दिया पोज

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में Shah Rukh Khan काले रंग पठानी सूट में दिखाई दिए थे.

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में Shah Rukh Khan काले रंग पठानी सूट में दिखाई दिए थे.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
sarukh

Shah Rukh Khan( Photo Credit : Social Media)

किंग खान (Shah Rukh Khan) सभी के चहीते स्टार हैं. वो खबरों का हिस्सा अक्सर रहते हैं.  लेकिन लंबे समय वो ज्यादा मीडिया के सामने नजर नहीं आ रहे थे. और वजह भी बड़ी थी. आखिर उनके बेटे पर इतनी बड़ी मुसीबत आ खड़ी हुई थी. हालांकि जब सबकुछ सही तो एक्टर काम पर वापस आ गए और मीडिया के सामने भी दिखाई देने लगे. लेकिन लंबे समय बाद एक्टर मीडिया के सामने अच्छे से पोज मारते हुए दिखाई दिए हैं. दरअसल हुआ यूं कि एक्टर बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे. जहां वो (Shah Rukh Khan) काले रंग पठानी सूट में दिखाई दिए हैं. उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. 

Advertisment

यह भी जानिए -   साउथ एक्टर राम चरण और एनटीआर का क्या ढल रहा जादू ?

आपको बता दें, बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी (Baba Siddique Iftaar Party) में शाह रुख खान एक बार फिर अपने स्टाइल में मीडिया के कैमरे पर पोज देते हुए दिखाई दिए. उनको देखकर हर किसी ने अपना दिल हार दिया था. वहीं ब्लैक पठानी सूट में शाहरुख (Shah Rukh Khan) का स्टाइलिश अवतार काफी सुर्खियों में रहा. वहां किंग खान पार्टी में काफी देर तक रुके और बाबा सिद्दीकी के पार्टी में मौजूद मेहमानों से मुलाकात की और वहीं मेहमानो के साथ डिनर भी किया. बता दें इस समय किंग खान फिल्म पठान की शूटिंग कर रहे है और किंग खान (Shah Rukh Khan) के फैंस भी इस फिल्म के रिलीज होने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है. क्योंकि एक लंबे गैप के बाद शाह रुख फिल्म 'पठान' के जरिए पर्दे पर नजर आएंगे.

Shah Rukh Khan bollywood Baba Siddiqui Iftar Party latest bollywood news Shah Rukh Khan-Salman Khan Shah Rukh Khan-Salman Khan Pathan
      
Advertisment