किम शर्मा के प्यार में पागल हैं लिएंडर पेस, गोवा ट्रिप की रोमांटिक Photos वायरल

किम शर्मा (Kim Sharma) और टेनिस चैंपियन लिएंडर पेस (Leander Paes) की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसे देख लोग अंदाजा लगाने लगे हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. हाल ही में किम शर्मा लिएंडर पेस के साथ गोवा में स्पॉट हुईं.

किम शर्मा (Kim Sharma) और टेनिस चैंपियन लिएंडर पेस (Leander Paes) की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसे देख लोग अंदाजा लगाने लगे हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. हाल ही में किम शर्मा लिएंडर पेस के साथ गोवा में स्पॉट हुईं.

author-image
Karm Raj Mishra
एडिट
New Update
Kim Sharma

Kim Sharma( Photo Credit : फोटो- @pousadabythebeachgoa Instagram)

'मोहब्बतें' (Mohabbatein) फेम किम शर्मा (Kim Sharma) फिल्मों से तो दूर हैं, लेकिन अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. ऐसे में एक बार फिर एक्ट्रेस अपनी कुछ तस्वीरों को लेकर चर्चा में आ गई हैं. दरअसल किम शर्मा (Kim Sharma) और टेनिस चैंपियन लिएंडर पेस (Leander Paes) की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसे देख लोग अंदाजा लगाने लगे हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. हाल ही में किम शर्मा लिएंडर पेस के साथ गोवा में स्पॉट हुईं, जहां से तस्वीरें वायरल हुई हैं. इन तस्वीरों में दोनों समंदर किनारे बेहद खुश नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- सोनम कपूर पिता अनिल कपूर को देख हुईं इमोशनल, Video हुआ वायरल

लिएंडर पेस और किम की ये तस्वीरें उनके रोमांस की अफवाहों के सच होने का सबूत देती नजर आ रही हैं. किम शर्मा और लिएंडर पेस दोनों की गोवा वकेशन की दो बेहद खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. जिस होटल में लिएंडर और किम ठहरे थे उस होटल के इंस्टाग्राम पेज ने इन दोनों की प्राईवेट तस्वीरें पोस्ट कर दी. इसके बाद से ये तस्वीरें तेज़ी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. इससे पहले कई जगहों पर एक-दूसरे के आसापस मौजूद दोनों की तस्वीरें नजर आई थीं, जिससे इनके रिलेशनशिप को लेकर अफवाहें तेज होने लगी थीं. 

दोनों की वायरल तस्वीरों को देखने का बाद इंटरनेट पर लोग ये जानना चाहते हैं कि क्या वाकई किम शर्मा और लिएंडर पेस रिलेशनशिप में हैं. Pousada By The Beach नाम के इस होटल ने किम और लिएंडर की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि उनके नए मेहमान ये दो खास सेलिब्रिटी हैं. जहां एक तस्वीर में लिएंडर और किम एक साथ खाना खाते नज़र आ रहे हैं वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों एक दूसरे के साथ पोज़ करते हुए तस्वीर खिंचवाते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें- पहली बार संजय दत्त के साथ नजर आएंगे शाहरुख खान, पढ़ें पूरी डिटेल

बता दें, किम शर्मा का नाम एक समय पर क्रिकेटर युवराज सिंह से भी जुड़ा था. दोनों साथ में कई बार क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखे जाते थे. हालांकि बाद में इनका ब्रेकअप हो गया और युवराज ने हेजल कीच से शादी कर ली. वहीं किम शर्मा ने अली पुंजानी से शादी की थी, जिनसे उनका साल 2016 में तलाक हो गया था.

HIGHLIGHTS

  • गोवा में किम-लिएंडर को किया गया स्पॉट
  • दोनों की रिलेशनशिप में होने की खबरें उड़ी
  • युवराज सिंह से भी जुड़ चुका है किम शर्मा का नाम
किम शर्मा बॉयफ्रेंड kim sharma boyfriend किम शर्मा फोटो किम शर्मा गोवा ट्रिप kim sharma photos किम शर्मा लिएंडर पेस Kim Sharma kim sharma leander paes goa trip kim sharma leander paes kim sharma goa trip किम शर्मा
Advertisment