/newsnation/media/media_files/2025/04/06/DF1X9j1d7EJhLweCQqg6.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज अपनी मां किम फर्नांडीज के निधन पर शोक में डूबी हुई हैं. जिनका लंबे समय तक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझने के बाद रविवार को निधन हो गया, रिपोर्ट्स के अनुसार किम को 24 मार्च को दिल का दौरा पड़ने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत ऑब्जरवेशन के लिए आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, जहां उन्होंने 13 दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद इस दुनिया को अलविदा कह दिया हैं. जैकलीन के इस मुश्किल वक्त में कॉमन मैन का मसीहा कहे जाने वाले अभिनेता-डायरेक्टर सोनू सूद अस्पताल पहुंचे.
अस्पताल पहुंचे सोनू सूद
इंस्टाग्राम पर एक पैपराजी पेज ने अस्पताल से एक वीडियो शेयर किया हैं जिसमें सोनू अस्पताल पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में सोनू सूद अस्पताल की ओर भागते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके अनुसार इस बात में कोई शक नहीं कि किम का निधन उनके लिए किसी पर्सनल लॉस से कम नहीं हैं. अस्पताल जाते वक्त एक्टर ने वाइट शर्ट, डेनिम पैंट और उसे मिलते-जुलते स्नीकर्स पहने हुए थे. रिपोर्ट्स के अनुसार किम की अंतिम यात्रा हॉस्पिटल से ही निकाली जाएगी. जहां से उन्हें ले जाकर पूरे सम्मान और क्रिस्चियन विधि के अनुसार दफनाया जाएगा.
फैंस ने दिए सोनू और जैकलीन के लिए अपने मेसेजेस
वीडियो वायरल होने के साथ ही फैंस ने कमेंट्स सेक्शन में सोनू सूद की जमकर तारीफ की. वहीं दूसरी ओर जैकलीन के लिए सांत्वना भरे कमेंट्स भी आए. एक यूजर ने लिखा 'वो बहुत सज्जन व्यक्ति हैं', वहीं दूसरे ने लिखा 'भगवान उनका भला करें भगवान उनकी मदद करें.' एक यूजर ने जैकलीन के पर्सनल लॉस पर बात करते हुए लिखा 'मां के बिना घर अधूरा है, महादेव सबकी मां को सलामत रखे', वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'मां जैसा बिना शर्त के प्यार करना कोई नहीं बदल सकता.'
जैकलीन के बारे में
इससे पहले, अभिनेत्री के एक करीबी सूत्र ने बातचीत में ये जाहिर का था कि, जैकलीन को हाल ही में आईपीएल समारोह में परफॉर्म करना था, लेकिन अपनी मदर की कंडीशन को देखते हुए उन्होंने कार्यक्रम से हटने का फैसला किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने 26 मार्च को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले आईपीएल मैच में भी शामिल होने की योजना बनाई थी.
जैकलीन फर्नांडीज की हाल में रिलीज फिल्म 'फतेह' में उनके साथ सोनू सूद भी शामिल थे, जो सोनू सूद का डायरेक्शनल डेब्यू भी थी. ये फिल्म इस वक्त जियो हॉटस्टार पर मनोरंजन के लिए अवेलेबल हैं. जैकलीन अगली बार मल्टी स्टारर फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में दिखाई देंगी. जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार, दिशा पटानी, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, परेश रावल, लारा दत्ता, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी और मीका सिंह जैसे सितारे मुख्य किरदार में दिखेंगे.
ये भी पढ़ें:
Jacqueline Fernandez पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस की मां का हुआ निधन