Advertisment

Siddharth Malhotra Birthday: कियारा ने सिद्धार्थ को जन्मदिन पर ऐसे किया विश, जताया प्यार 

आज बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्मदिन है.

author-image
Divya Juyal
New Update
325289942 164914039204506 7140076192472971093 n

Kiara wished Siddharth on his birthday like this expressed love( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

आज बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्मदिन है. इस खास अवसर पर एक्टर को कई सारे सितारों ने विश किया है. लेकिन सबसे खास विश एक्ट्रेस कियारा आडवानी की तरफ से आई है. आपको बता दें कि, कियारा आडवाणी ने बर्थडे बॉय सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के लिए एक मनमोहक बर्थडे पोस्ट शेयर किया है. साथ ही, यह भी ऑफिशियल कर दिया है कि दोनों स्टार्स एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. कियारा ने जो तस्वीर पोस्ट की है, उसमें युगल एक-दूसरे से आंखें नहीं मिला पा रहे हैं, साथ ही सनसेट का आनंद भी ले रहे हैं. खैर, फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि यह तस्वीर उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की है या नहीं? 

आपको बता दें कि , कियारा की सिद्धार्थ के साथ यह तस्वीर फैंस को बेहद पसंद आ रही है, दोनों स्टार्स एक-साथ बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं. कियारा ने पोसेट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "व्हाटचा लुकिन एट बर्थडे बॉय". जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, सिद्धार्थ और कियारा पिछले 2 साल से ज्यादा समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. यह जोड़ी फिल्म 'शेरशाह' के सेट पर मिली थी और तब ही से वे एक साथ हैं. दोनो स्टार्स की ये प्यारी सी तस्वीर आपको फिर से प्यार करने पर मजबूर कर देगी. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

इस बीच, यह तस्वीर इंटरनेट पर बडी तेजी से वायरल हो रही है. काफी समय से दोनों स्टार्स के शादी की अफवाहें भी चल रही हैं, जबकि सिद्धार्थ ने यह कहते हुए इसका खंडन किया है कि वह अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं और चाहते हैं कि उनके फैंस अभी उसी पर ध्यान दें और अगर कुछ होता है तो वह दुनिया को बताएंगे. कियारा और सिद्धार्थ कथित तौर पर शशांक खेतान द्वारा अभिनीत एक और रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में एक साथ दिखाई देने वाले हैं. स्टार कपल के फैंस बेसब्री से इस जोड़ी के जल्द ही आधिकारिक घोषणा करने का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें - Pathan: पठान के लिए बढी मुसीबतें, दिल्ली हाई कोर्ट ने उठाए ये कदम 

दोनों स्टार्स के वर्क फ्रंट की बात करें तो, सिद्धार्थ प्रेजेंट में रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' पर काम कर रहे हैं और 'मिशन मजनू' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा,  कियारा कार्तिक आर्यन के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'सत्य प्रेम' में अगली बार दिखाई देंगी. 

sidharth and kiara bollywood heroine Entertainment News news-nation Sidharth Malhotra Kiara advani news nation tv bollywood Shershaah Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment