New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/30/r-100.jpg)
Kiara Advani And Varun Dhawan( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Kiara Advani And Varun Dhawan( Photo Credit : News Nation)
बॉलीवुड स्टार वरुण धवन अक्सर सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वजह से सुर्खियां बटोरते रहते है .वरुण सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव है .उनकी हर पोस्ट सोशल साइड पर काफी ज्यादा ट्रेंड करती रहती है .उनकी पोस्ट को उनके फैंस खूब पसंद तो करते ही है.. साथ ही उसमें अपना रिएक्शन भी जमकर देते है. उनकी तस्वीर वीडियो साझा करते ही फैंस उसपर कमेंटस और लाइक्स की भरमार कर देतें है. हालही ही में एक्टर ने एक डांस वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी भी है.. इस वीडियो में दोनों काफी क्यूट लग रहे है. कियारा आडवाणी और वरुण धवन का ये फनी डांस दर्शक खूब पसंद भी कर रहे है .उनके डांस स्टेप्स सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहें है .यह गाना सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का है. जिसपर वरुण और कियारा ठुमके लगा रहे है.दोनों के इस मस्ती भरे वीडियो में लोग उनको देख काफी एंजॉय कर रहे रहे है .
यह भी जानें -Rhea Chakraborty ने ठुकराया Bigg Boss 15 का ऑफर
आपको बतादें इस वीडियो में जो गाना बज रहा है वो दिलजीत का गाना लवर है. कभी दोनों इसमें ठुमके लगा रहे है, कभी स्लो मोशन करते हुए दिखाई दे रहे हैं.जब से इनका यह वीडियो वायरल हुआ है . तबसे इसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है .उनकी इस पोस्ट पर लगातार लोग कमेंटस कर रहे है . फैंस के साथ - साथ कुछ स्टार ने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया है.इन दोनों के इस वीडियों में रणवीर सिंह ने कमेंट करते हुए हंसने वाला इमोजी और कुछ हार्ट शेप भेजा है. रणवीर सिंह काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं.तो उनका वरूण के इस फनी डांस पर कमेंट करना लाजमी है .बतादें वरुण और कियारा अच्छे दोस्त है .उनकी इस दोस्ती को सोशलमीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जाता है.इसी के साथ हम आपको बतादें कि फिल्म कलंक में वरुण और कियारा एक साथ नजर आए थे.उनकी इस फिल्म में एक्टिंग को खूब ज्यादा पसंद किया गया था.वरुण की बात करें तो इस समय वो अपनी फिल्म भेड़िया को लेकर काफी ज्यादा बिजी हैं. इस फिल्म की अभी शूटिंग चल रही है. और उनके फैंस इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे है..साथ ही कियारा आडवाणी भी कई धमाकेदार फिल्मों को लेकर खबरों में है जिसमें से भूल भुलैया 2 खास है .यह अक्षस की फिल्म का सीक्ववेल है. जिसमें अब कार्तिक कियारा दोनों अपने एक्टिंग का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे. जिसका देखने के लिए फैंस अभी से बेकरार है. कियारा आडवाणी लगातार एक से बढकर एक फिल्में कर दर्शको का ध्यान अपनी तरफ खीच रहीं है. और वो अब इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी है.अब हर निर्माता उनको अपनी फिल्म में लेने की चाह रखता है .कियारा ने फिल्म शेरशाह से अपनी एक्टिंग का दम सबको दिखा दिया है. जिसे लोगों ने खूब सराहा भी है ..