/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/05/akshay-kumar-3-re-51.jpg)
Akshay Kumar ( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी बैक टू बैक फिल्मों को लेकर खूब चर्चा बटोर रहे हैं. इस बार उनकी फिल्म दर्शकों को भले ही थोड़ा लुभाने में कम कामयाब रही है लेकिन एक्टर ने दोबारा अपने फैंस के लिए एंटरटेंन करने का इंतजाम कर लिया है. दरअसल, 11 अगस्त को उनकी फिल्म रक्षा बंधन पर्दे पर रिलीज हो रही है. वहीं लोग उनको लेकर लगातार ये कयासे लगा रहे हैं कि एक्टर राजनीति (Politics) में एंट्री करने वाले हैं. लोगों के मन में चल रहे इन सवालों का जवाब एक्टर ने दे दिया है, उनके जवाब को सुनने के बाद सभी के दिल को अब ठंडक मिली है.
यह भी जानिए - वरुण धवन और नताशा पहली बार खुलेआम हुए कोजी, वायरल हुईं तस्वीरें
आपको बता दें, कि लंदन (London) के पल मॉल में इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स में आयोजित हिंदुजा और बॉलीवुड के बुक लॉन्च के दौरान उनसे राजनीति में शामिल होने के बारे में सवाल किया गया जिसपर एक्टर ने कहा - 'मैं फिल्में बनाकर बहुत खुश हूं. एक अभिनेता के रूप में, मैं सामाजिक मुद्दों को उठाने के लिए हर संभव कोशिश करता हूं. मैंने 150 फिल्मों में काम किया है, जो मेरे दिल के सबसे करीब है, वह है रक्षा बंधन. मैं कभी-कभी सामाजिक मुद्दों के साथ व्यावसायिक फिल्मों में भी काम करता हूं. मैं साल में तीन-चार फिल्में प्रोड्यूस करता हूं.'
वो (Akshay Kumar) आगे कहते हैं कि कभी नहीं, राजनीति पर विचार रखते हुए उन्होंने कहा - 'मैं खुश रहना चाहता हूं. मुझे फिल्में पसंद हैं और मैं अपनी फिल्मों के जरिए अपने देश के लिए योगदान देता हूं. यह मेरा काम है.'