कैटरीना ने बहनों के साथ स्वैग से की थी एंट्री, लिखा इमोशनल पोस्ट

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की 6 बहनें हैं जिनका नाम स्टेफनी, मेलिसा, सोनिया, क्रिस्टीन, नताशा, इसाबेल है. कैटरीना की बहन इसाबेल भी अब बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं.

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की 6 बहनें हैं जिनका नाम स्टेफनी, मेलिसा, सोनिया, क्रिस्टीन, नताशा, इसाबेल है. कैटरीना की बहन इसाबेल भी अब बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं.

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
katrina sisters

कैटरीना ने बहनों के साथ स्वैग से की थी एंट्री( Photo Credit : फोटो- @katrinakaif Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) शादी के बाद से लगातार फैंस को अपनी तस्वीरें शेयर कर सरप्राइज दे रही हैं. फैंस भी कैटरीना और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के वेडिंग एलबम का इंतजार कर रहे हैं. कैटरीना और विक्की भी एक साथ एलबम रिवील करने के बजाए कुछ-कुछ तस्वीरें शेयर कर एक्साइटमेंट बढ़ा रहे हैं. अब कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें कैट अपनी बहनों के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीरों में सभी बहनों की बॉन्डिंग देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 'Gay' किरदार से लेकर जेंडर तक बदल चुकीं बॉबी डार्लिंग अब दिखती हैं ऐसी

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'बड़े होने के साथ-साथ हम बहनों ने हमेशा एक दूसरे की रक्षा की. वे मेरी पिलर ऑफ स्ट्रेंथ हैं. हम एक दूसरे को हमेशा जमीन से जोड़े रखते हैं. यह हमेशा ऐसे ही बना रहे.' कैटरीना का ये स्पेशल नोट फैंस को भी पसंद आ रहा है. लोग कमेंट करते हुए कैटरीना की तारीफ कर रहे हैं. एक तस्वीर में कैटरीना बहनों के साथ नजर आ रही हैं और खास बात ये है कि कैटरीना की बहनों ने ही फूलों की चादर कैटरीना के ऊपर पकड़ रखी है.

करीब 2 दशक पहले भारत आईं कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अब कौशल परिवार की बहू बन चुकी हैं. इतने साल तक बॉलीवुड में काम करने और भारत में रहते हुए कैटरीना की हिंदी भी काफी अच्छी हो चुकी है. सोशल मीडिया पर फैंस कमेंट में कैटरीना को 'भारत की बहू' कह रहे हैं. कैटरीना कैफ की 6 बहनें हैं जिनका नाम स्टेफनी, मेलिसा, सोनिया, क्रिस्टीन, नताशा, इसाबेल है. कैटरीना की बहन इसाबेल भी अब बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. इसाबेल कैफ ने फिल्म टाइम टू डांस से बॉलीवुड में एंट्री की है.

HIGHLIGHTS

  • कैटरीना कैफ ने शेयर की शादी की तस्वीर
  • तस्वीरों में कैटरीना बहनों के साथ नजर आईं
  • कैटरीना ने बहनों के लिए स्पेशल नोट भी लिखा है
Katrina Kaif katrina kaif sister
Advertisment