Katrina Kaif की मम्मी को शादी से पहले घर के बाहर किया गया स्पॉट!

आज ही के दिन कैटरीन कैफ की बहन इजाबेल कैफ (Isabelle Kaif) को स्पॉट किया गया था. जिसके बाद कैटरिना कैफ की मम्मी Suzanne Turquotte को भी स्पॉट किया गया है.

आज ही के दिन कैटरीन कैफ की बहन इजाबेल कैफ (Isabelle Kaif) को स्पॉट किया गया था. जिसके बाद कैटरिना कैफ की मम्मी Suzanne Turquotte को भी स्पॉट किया गया है.

author-image
Radha Agrawal
New Update
Suzanne Turquotte

Suzanne Turquotte( Photo Credit : Viral Photo)

जहां विक्की कौशल और कैटरिना कैफ की शादी (Vicky aur Katrina ki shadi) की खबर परवान चढ़ रही है वहीँ दूसरी तरफ खबर आ रही है कि कटरीना कैफ की मम्मी (Katrina Kaif Mom) मुंबई स्थित बंगले के बाहर स्पॉट की गई हैं. कटरीना की मम्मी को घर के बाहर गाड़ी से उतरते हुए देखा गया है. कैटरीन की मम्मी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. एक तरफ खबर आ रही थी कि कटरीना और विक्की कौशल जल्द ही शादी के बंधन में बांधने वाले हैं. 

Advertisment

वहीँ कुछ दिनों पहले खबर आ रही थी कि विक्की की मुंह बोली बहन ने इस बात का खुलासा किया है कि शादी की खबरें अफवाह है. अब इन सब चीज़ों के बीच ये नहीं समझ आ पा रहा है  कि आखिर सच क्या है? शादी होगी भी या नहीं!

लेकिन फिर भी सूत्रों के मुताबिक दोनों की शादी की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, खबरें आ रही हैं कि राजस्थान के रिजॉर्ट में शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. कैटरिना और विक्की कौशल की शादी की डेट 9 दिसंबर तय की गई है, जो राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट, बरवाड़ा से होनी है (Six Senses Fort Barwara in Rajasthan). 

 यह भी पढ़ें :'RRR' के ट्रेलर रिलीज़ की डेट हुई आउट, डायरेक्टर ने पोस्ट कर दी जानकारी

आपको बता दें आज ही के दिन कैटरीन कैफ की बहन इजाबेल कैफ (Isabelle Kaif) को स्पॉट किया गया था. जिसके बाद कैटरिना कैफ की मम्मी Suzanne Turquotte को भी स्पॉट किया गया है. खबरों के मुताबिक कटरीना और विक्की का परिवार राजस्थान के लिए 6 दिसंबर को मुंबई से रवाना हो जाएगा. इसके साथ- साथ आपको बता दें कि 3 दिसंबर को विक्की कौशल को भी कैटरिना कैफ के बंगले के बाहर स्पॉट किया गया था. सोर्सेज के मुताबिक मेहंदी की थीम से लेकर शादी के रिसेप्शन की थीम तक फाइनल हो चूकी है. इस शादी में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर एक्ट्रेसेस भी शामिल होने वाले हैं. 

katrina aur vicky ki shadi Katrina Kaif mother Katrina Kaif Suzanne Turquotte Katrina kaif mom Vicky Kaushal news-nation Katrina Kaif Wedding news nation hindi
Advertisment