कैटरीना कैफ ने अपने पिता को मिस करते हुए कहा- अपने बच्चे को माता-पिता का प्यार दोनों दूंगी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपने पिता को लेकर बयां किया अपने दिल का हाल.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
kat

Katrina Kaif( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) किसी दूसरे के पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी मासूमियत से हर किसी का दिल जीत लिया है. एक्ट्रेस की फिल्मों की तरह उनकी निजी जिंदगी भी खूब चर्चा में रहती है. कैट का एक बेहद पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें वो बहुत भावुक थी.  इस दौरान वो अपने पिता को याद करते हुए नजर आई. उन्होंने शेयर किया कि एक पिता के बगैर केसी होती हैं जिंदगी. आज भले ही उनके पास किसी चीज की कमी नहीं  है, लेकिन उन्हें अपने पिता की कमी बहुत खलती है.  

Advertisment

यह भी जानिए -  सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर पाकिस्तानी सिंगर ने दी श्रद्धांजलि, कहा- गेम चेंजर...

आपको बतादें , एक्ट्रेस (Katrina Kaif) ने इस खास बातचीत में कहा- जब वो छोटी थीं तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. वो हमेशा के लिए अलग हो गए थे. इसके बाद कैट (Katrina Kaif) की मां ने अकेले ही उनके साथ - साथ बाकि भाई-बहनों की परवरिश की. इस वजह से एक्ट्रेस को कभी उनके पिता का प्यार नहीं मिल पाया. जिस वजह से वो (Katrina Kaif) हमेशा अपने पिता को मिस करती हैं.  

कैट ने आगे कहा था, ज़िंदगी में पिता का प्यार ना मिलने से बच्चों की लाइफ में एक खालीपन तो आ जाता है. खासकर लड़कियां अपने पिता को बेहद प्यार करती हैं. जब मेरे बच्चे होंगे तो मैं उन्हें माता-पिता दोनों का प्यार एक्सपीरियंस करने का मौका दूंगी. एक्ट्रेस के इस इंटरव्यू की खूब चर्चा हो रही है. 

Bollywood Today News In Hindi Bollywood News in Hindi katrina kaif father Katrina Kaif film katrina kaif father news bollywood gossip Katrina Kaif latest news Bollywood News Bollywood viral news
      
Advertisment