New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/03/fsfff-15.jpg)
Kiara, Priyanka and Anushka Sharma( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Kiara, Priyanka and Anushka Sharma( Photo Credit : social media)
फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' (Jee le Zara) का ऐलान अगस्त 2021 में की गई थी, जिसमें कैटरीना कैफ, (Katrina Kaif) प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट जैसे कलाकार थे. नेटिजन्स 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' जैसी रोड-ट्रिप-थीम वाली फिल्म पाकर बहुत खुश थे, लेकिन इस बार कलाकारों के साथ आलिया, कैटरीना और प्रियंका (Priyanka Chopra) पहली बार स्क्रीन पर एक साथ आने के लिए तैयार थीं और कहने की जरूरत नहीं कि फिल्म के लिए भारी उत्साह था. हाल ही में खबर आई कि फिल्म में देरी हो गई है. अब इंटरनेट पर चल रही खबरों की मानें तो प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ ने इस फिल्म से किनारा कर लिया है.
कहा जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ ने 'जी ले जरा' को छोड़ दिया है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अब इस फिल्म के लिए अनुष्का शर्मा और कियारा आडवाणी के नाम पर भी विचार किया जा रहा है. इस बीच, बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टार्स की डेट्स एक जैसी न होने की वजह से फिल्म को डिले करना पड़ा. एक सूत्र ने टैब्लॉइड को बताया कि प्रियंका चोपड़ा अपनी हॉलीवुड प्रतिबद्धताओं के कारण 2023 में शूटिंग की तारीखों का निर्धारण करने में असमर्थ थीं. उन्होंने फरहान अख्तर से पूछा कि क्या वे 2024 में जी ले जरा की शूटिंग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Annanya Pandey:अपनी बेस्ट फ्रेंड सुहाना को लेकर अनन्या ने कहा कुछ ऐसा, जान आप भी हो जाएंगे फैन...
जी ले जरा को किया गया स्थगित
बॉलीवुड रिपोर्ट के मुताबिक, “फरहान इसके साथ ठीक थे, आलिया भट्ट पहले से ही 2024 में रामायण और बैजू बावरा की शूटिंग के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह देखते हुए कि दोनों फिल्में ऐसी होने वाली हैं, वह अगले साल के लिए अपनी तारीख को संरेखित नहीं कर सकीं. जब कुछ भी नहीं हुआ, तो फरहान ने फिल्म को सही समय तक करने का फैसला किया. दो हफ्ते पहले जी ले जरा को स्थगित कर दिया गया है. एक करीबी सूत्र ने हमें बताया, “जी ले जरा एक ऐसी फिल्म है जो फरहान, जोया और एक्सेल एंटरटेनमेंट के सभी लोगों के दिलों के करीब है.फरहान अख्तर लीड्स के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं और किसी पर दबाव नहीं डाल रहे हैं. इसके बजाय, फरहान ने अपने शेड्यूल को अपडेट किया है जिसमें पहले फिल्म में एक्टिंग को प्राथमिकता दी जाएगी.''
Source : News Nation Bureau