बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) एक बार फिर साथ में एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. कैटरीना कैफ का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए दोनों मालदीव जा रहे हैं. कैटरीना और विक्की की एक झलक पाने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं. ऐसे में जैसे ही कैट और विक्की का एयरपोर्ट वीडियो सामने आया तो कुछ ही पलों में वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ट्रेंड कर रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में दोनों हाथों में हाथ डाले दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर और सारा अली खान कर रही थीं इन स्टार किड्स को डेट, करण जौहर ने किया खुलासा
कैटरीना और विक्की के इस वीडियो को वूम्पाला के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में दोनों एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. कैट-विक्की के लुक्स की बात करें तो कैटरीना ऑरेंज कलर की स्वेट शर्ट के साथ वाइड लेग जींस पहने कैजुअल लुक में नजर आईं तो वहीं विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ब्लैक टी शर्ट के ऊपर ग्रीन कलर की शर्ट और ग्रे पैंट पहने एयरपोर्ट लुक में नजर आए. विक्की ने सिर पर कैप भी लगाई है जो उन पर जच रही है. विक्की कौशल के करियर की बात करें तो वह एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुके हैं. वहीं कैटरीना कैफ की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं, जिनमें सलमान खान के साथ टाइगर 3 भी शामिल है. इसके अलावा कैटरीना कैफ फिल्म भूत पुलिस में ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आएंगी.