New Update
ईशान खट्टर, कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी फिल्म फोन भूत( Photo Credit : फोटो- @@SiddhantChturvD Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
ईशान खट्टर, कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी फिल्म फोन भूत( Photo Credit : फोटो- @@SiddhantChturvD Twitter)
फिल्म एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) स्टारर फिल्म 'फोन भूत' (Phone Bhoot) की एनाउंसमेंट हो गई है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर की है. तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी फिल्म 'फोन भूत' की कास्ट हैं. एक हॉरर कॉमेडी गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित ... रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित ... इस साल के अंत तक फिल्म फोन भूत की शूटिंग शुरू होगी. 2021 रिलीज.'
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को कहा 'बी ग्रेड' तो एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
IT'S OFFICIAL... #KatrinaKaif, #SiddhantChaturvedi and #IshaanKhatter to head the cast of #PhoneBhoot, a horror comedy... Directed by Gurmmeet Singh... Produced by Ritesh Sidhwani and Farhan Akhtar... Filming will begin later this year... 2021 release. pic.twitter.com/BkP4C1SVNX
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 20, 2020
इस पोस्ट के साथ ही तरण आदर्श ने एक मोशन वीडियो भी शेयर किया है जिसमें तीनों ही स्टार नजर आ रहे हैं. कोरोना वायरस (Corona Virus) काल के दौरान हुए लॉकडाउन से जिंदगी भी लॉक हो गई थी. कोरोना तो खत्म नहीं हुआ लेकिन फिल्मों के बारे में बातें और शूटिंग शुरू होने की सारी प्लानिंग होने लगी है. फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी अपने नए प्रोजेक्ट्स पर जुट गए हैं.
सिद्धांत चतुर्वेदी (Sidhant Chaturvedi) ने भी इस वीडियो को शेयर किया है. सिद्धांत चतुर्वेदी (Sidhant Chaturvedi) ने लिखा, 'भूत की दुनिया में तिगुनी मुसीबत. डरने की अनुमति है, हालांकि, डर के रास्ते में खूब हंसी भी है. यह फिल्म 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.'
यह भी पढ़ें: Birthday Special: 'आक्रोश' के 'स्पर्श' से किरदार को' विश्वात्मा' बना देता है हमारा 'हीरो हीरालाल' नसीरूद्दीन शाह
Triple Trouble In Bhoot World!
Darna allowed hai, as long as you’re laughing along the way.👻#PhoneBhoot, ringing in cinemas in 2021☎️#KatrinaKaif #IshaanKhatter @gurmmeet @raviivar @JasvinderBath @ritesh_sid @FarOutAkhtar @excelmovies pic.twitter.com/OnPM6YYMQj— Siddhant Chaturvedi (@SiddhantChturvD) July 20, 2020
वहीं इस फिल्म में नजर आ रहे तीनों स्टार्स की बात करे तो कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) आखिरी बार सलमान खान की फिल्म भारत में नजर आई थीं. वहीं उनकी अक्षय कुमार के साथ फिल्म सूर्यवंशी अभी रिलीज होने को बाकी है. फिल्म की रिलीज के वक्त ही देश में लॉकडाउन हो गया था. ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) की बात करें तो हाल ही में उनकी सीरीज 'अ सूटेबल बॉय' का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ है. ट्रेलर में ईशान खट्टर (Ishaan Khattar)और तब्बू के बीच की केमिस्ट्री और रिश्ते को काफी खूबसूरती से दिखाया गया है. सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) आखिरी बार रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'गली बॉय' में दिखाई दिए थे.
Source : News Nation Bureau