बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' का प्रमोशन कर रहे हैं. दोनों की ये मचअवेटेड फिल्म दिवाली के खास मौके पर 5 नवंबर को थियेटर में रिलीज होने वाली है. हाल ही में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) की शूटिंग के समय का है. वीडियो में कपिल शर्मा भी नजर आ रहे हैं. दोनों के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: जेनेलिया डिसूजा ने अपने बेटे को पहचानने से कर दिया इनकार, वायरल हुआ Video
दोनों के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैन पेज द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कैमरामैन को पोज देते हुए डांस करते हैं वहीं दोनों को पीछे से कपिल शर्मा मजाकिया अंदाज में घूरते हुए दिखाई दे रहे हैं. 'द कपिल शर्मा शो' के सेट के वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) के प्रमोशन के लिए कैटरीना, अक्षय और फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी 'कौन बनेगा करोड़पति 13' के 'शानदार शुक्रवार' दिवाली स्पेशल एपिसोड में भी नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: हॉलीवुड स्टार से कम नहीं शाहरुख खान की कमाई, जानें कितने करोड़ के हैं मालिक
फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) 5 नवंबर को सिनेमा हॉल में रिलीज के लिए तैयार है और निमार्ता फिल्म का प्रमोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी कैमियो रोल में हैं और यह रोहित शेट्टी पुलिस यूनिवर्स का एक हिस्सा है. कैटरीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वो रूस और तुर्की में सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' की शूटिंग कर के भारत वापस आई हैं. इसके अलावा कैटरीना फिल्म 'फोन भूत' में सिद्धार्थ चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ दिखाई देंगी. वहीं अक्षय कुमार फिल्म 'बच्चन पांडे', 'रक्षा बंधन', 'रामसेतु', 'अतरंगी रे', 'पृथ्वीराज' में अपना जलवा दिखाएंगे.
HIGHLIGHTS
- कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार का वीडियो वायरल
- कपिल शर्मा के शो में नजर आएंगे कैटरीना-अक्षय
- फिल्म सूर्यवंशी 5 नवंबर को रिलीज हो रही है