फैंस की मुरादे हुई पूरी एक दूजे के बेहद करीब नजर आएं कैट और विक्की

सोशल मीडिया पर विक्की कौशन ने कैटरीना के साथ अपनी एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. जो फैंस का ध्यान खींचने में कामयाब रही है. 

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
katrina  1

katrina kaif, Vicky Kaushal( Photo Credit : Social Media)

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों मालदीव में अपनी छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपना 39वां जन्मदिन भी मनाया, जिसके चलते ही वो अपने पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) संग मालदीव पहुंची थी. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक तस्वीर शेयर की है, जो फैंस को बहुत पसंद आ रही है. हर कोई उनके तस्वीर पर कमेंट करते हुए नजर आ रहा है. एक्ट्रेस अपने कुछ खास दोस्तों के साथ मलदीव पहुंची थी. एक्ट्रेस ने दोस्तों के साथ तो खूब तस्वीर साझा की थी.

Advertisment

लेकिन पति संग उनकी एक भी रोमांटिक तस्वीर (Vicky Kaushal Katrina Kaif Romantic Photo) नहीं देखने को मिली थी. अब फैंस की फरियाद को पूरा करते हुए विक्की कौशन ने कैटरीना के साथ अपनी एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. जो फैंस का ध्यान खींचने में कामयाब रही है. 

यह भी जानिए -  Sushmita Sen ने शेयर की बेहद बोल्ड तस्वीर, फैंस ने की तारीफ

आपको बता दें, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की तमाम रोमांटिक फोटो  (Vicky Kaushal Katrina Kaif Romantic Photo) आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगी. अपने हनीमून से लेकर अब तक कैटरीना और विक्की ने हर मौके पर अपनी साथ में तमाम फोटो शेयर की हैं तो भला कैटरीना के बर्थडे पर इनकी कोई फोटो साथ में फैंस को देखने को ना मिले ऐसा तो हो ही नहीं सकता.

तो लीजिए विक्की ने फैंस की मुराद को पूरा कर दिया और कैटरीना के साथ ये खूबसूरत फोटो (Vicky Kaushal Katrina Kaif Romantic Photo) शेयर कर फैंस का दिल खुश कर दिया. हर किसी को उनका प्यार खूब पसंद आ रहा है. वैसे भी ये कपल बॉलीवुड के पॉवुर कपल  (Vicky Kaushal Katrina Kaif) में गिना जाता है. 

Katrina Kaif entertainment Vicky Kaushal Entertainment News in Hindi Vicky Kaushal Katrina Kaif romantic photo Entertainment News Today entertainment news update Katrina Kaif birthday photo latest entertainment news Katrina Kaif birthday celebration photo
      
Advertisment