Pasoori Nu: रिलीज हुआ 'पसूरी नु गाना', कार्तिक-कियारा की सिजलिंग कैमेस्ट्री देख फिदा हो जाएंगे आप

म्यूजिक वीडियो में एक्टर्स ने मैचिंग व्हाइट ड्रेस को लिरिक्स के साथ मैच किया है. जिसे हिंदी में फिर से तैयार किया गया क्योंकि ओरिजनल गाना पंजाबी और उर्दू भाषाओं में है

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Kartik Aryan and Kiara Advani

Kartik Aryan and Kiara Advani( Photo Credit : social media)

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik aryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सत्यप्रेम की कथा कें प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में कार्तिक आर्यन ने इसके गाने पसूरी नु का टीजर जारी किया था. सोमवार को निर्माताओं ने सत्यप्रेम की कथा के गाने पसूरी नु (Pasoori Nu) का वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया और लिखा, ''पेश है फिल्म सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem ki Katha) का गाना पसूरी नु वैश्विक हिट का पुनः अनुभव करें! सत्यप्रेम के रूप में कार्तिक आर्यन और कथा के रूप में कियारा आडवाणी…”

Advertisment

कार्तिक आर्यन (Kartik aryan) और कियारा सेट पर म्यूजिक वीडियो में एक दूसरे के साथ रोमांस करते हैं. फिल्म की कुछ झलकियां भी थीं, जहां बैकग्राउंड में कश्मीर के सुरम्य पहाड़ों के साथ दोनों एक साथ बैठे नजर आए. म्यूजिक वीडियो में एक्टर्स ने मैचिंग व्हाइट ड्रेस को लिरिक्स के साथ मैच किया है. जिसे हिंदी में फिर से तैयार किया गया क्योंकि ओरिजनल गाना पंजाबी और उर्दू भाषाओं में है. म्यूजिक रोचक कोहली और अली सेठी का है, जबकि लिरिक्स गुरप्रीत सैनी एक्स अली सेठी के हैं.

ये भी पढ़ें-Arjun Kapoor Net worth: फिल्म के लिए लेते मोटी फीस, लग्जरी गाड़ियों के हैं मालिक, जानें नेटवर्थ

यूजर ने दिए मिक्सड रिव्यू 

पसूरी रीमेक कुछ लोगों को पसंद नहीं आया है. एक यूजर ने लिखा, ''डिसलाइक बटन कहां है?'' एक अन्य ने लिखा, "यह परेशान करने वाला है. इसकी क्या जरूरत थी? यहां तक ​​कि अरिजीत सिंह की सुरीली आवाज भी इस गाने को नहीं बचा सकती." एक व्यक्ति ने यह भी कहा, "पिछले पसूरी को कोई नहीं हरा सकता...यूट्यूब पर पासूरी नू के ऑफिशियल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कुछ लोगों ने अरिजीत का बचाव किया. एक शख्स ने लिखा, "आप बॉलीवुड को नजरअंदाज कर सकते हैं लेकिन अरिजीत सिंह की सुरीली आवाज को नजरअंदाज नहीं कर सकते.

कथित तौर पर पसूरी रीमेक की शूटिंग पिछले हफ्ते मुंबई में फैंस खासकर पाकिस्तान के फैंस की आलोचना के बीच हुई थी. एक ने ट्वीट किया था, "वे (बॉलीवुड) और क्या कर सकते हैं??? अब वे गुजरात आधारित फिल्म में पंजाबी गाने के इस्तेमाल को उचित ठहराएंगे." सत्यप्रेम की कथा गुजरात पर आधारित है.

Source : News Nation Bureau

Kartik Aryan pasoori nu Latest Hindi news Kiara advani Bollywood News Satyaprem Ki Katha
      
Advertisment