Kartik Aryan: कार्तिक आर्यन की मां ने कैंसर से जीती जंग, एक्टर ने शेयर किया इमोशनल नोट

 बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. एक्टर इंस्टाग्राम पर अपनी निजी जिंदगी से जुड़े किस्से भी शेयर करते रहते हैं.

 बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. एक्टर इंस्टाग्राम पर अपनी निजी जिंदगी से जुड़े किस्से भी शेयर करते रहते हैं.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Kartik Aryan

Kartik Aryan( Photo Credit : social media)

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. एक्टर इंस्टाग्राम पर अपनी निजी जिंदगी से जुड़े किस्से भी शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी मां से जुड़ी बड़ी जानकारी शेयर की है. जी हां एक्टर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी मां की जानलेवा बीमारी कैंसर के बारे में बताया. उनके पोस्ट के मुताबिक, उनकी मां माला तिवारी (Mala Tiwari) पिछले 5 साल से कैंसर से जूझ रही थी और अब उन्होंने इस बड़ी बीमारी को मात दे दी  है. कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. 

'परिवार तहस-नहस हो गया था'

Advertisment

एक्टर ने खुलासा किया कि इसी महीने उनकी मां आखिरकार कैंसर से उबर गईं. उन्होंने आगे कहा कि जब उनकी मां को कैंसर का पता चला, तो परिवार 'निराशा से परे हताश और असहाय' हो गया.इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी मां के साथ एक प्यारी सी फोटो साझा की और एक इमोशनल नोट लिखा. उन्होंने लिखा, "कुछ समय पहले इस महीने के दौरान बिग सी - 'कैंसर' चुपके से घुस आया और हमारे परिवार के जीवन को तहस-नहस करने की कोशिश की. हम इस बीमारी को लेकर हैरान और परेशान हो गए थे. 

ये भी पढ़ें-Kareena Kapoor: 'पुरानी करीना नहीं बनना चाहती,' ऐसा क्यों बोली बेबो

कार्तिक (Kartik Aryan) ने अपने इस पोस्ट में आगे लिखा है, हम हताश और निराश के साथ बेबस भी हो गए थे, लेकिन ये मेरी मां की विल पावर थी और उनकी कभी न हार मारने वाली आदत इसकी बदौलत हम बड़े साहस के साथ आगे बढ़े और अंधेरे को जील लिया. उन्होंने कहा, इस बीमारी ने हमें जो सीखाया है वो ये है कि आपकी फैमिली में प्यार और सपोर्ट से बढ़कर कोई चीज नहीं है. कार्तिक के इस पोस्ट  पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी रिएक्ट किया है. विक्की कौशल, एकता कपूर, सान्या मल्होत्रा जैसे हस्तियों ने हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट किया है. 

Source : News Nation Bureau

Kartik Aryan Mother Kartik Aryan News nation big news kartik aryan post Latest Hindi news Kartik aryan news kiara advani kartik aryan bollywood actor kartik aryan
Advertisment