/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/05/mnjhgh-10.jpg)
Kareena Kapoor and Priyanka Chopra( Photo Credit : social media)
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) सही मायने में एक ऐसी शख्सियत हैं जो अपने दिल की बात बयां करती हैं क्योंकि वह कभी भी खुद को अभिव्यक्त करने से नहीं कतराती हैं. बता दें, बेबो ने एक नए इंटरव्यू में करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में अपनी मौजूदगी के बारे में बात की और यह स्पष्ट कर दिया कि वह खुद के पुराने वर्जन पर वापस नहीं जा रही है. करीना ने बताया कि उन्होंने उम्र के साथ सीखा है और अब वह एक बदली हुई इंसान हैं.
YouTuber रणवीर अल्लाहबादिया के शो 'जब वी मेट' पर अपनी के दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वह एक 'बुरी लड़की' है. शो ने उनसे कॉफी विद करण के दौरान ये सवाल किया, इसका जवाब करीना ने बहुत ही सादगी से बिना किसी फिल्टर के दिया. करीना ने कहा, 'मैंने उम्र के साथ सीखा है. अब आपको मेरा वो पहला वाला वर्जन नहीं मिलने वाला क्योंकि मैं एक बदली हुई इंसान हूं. जॉन अब्राहम को 'एक्सप्रेशनलेस' कहने से लेकर प्रियंका चोपड़ा के उच्चारण के लिए उनका मज़ाक उड़ाने तक, करीना कॉफी विद करण में करीना को उनके साफ और स्पष्ट रवैया के लिए जाना जाता है.
ये भी पढ़ें-Alia Bhatt -Deepika: दीपिका से तुलना होने पर भड़की आलिया, बोली-वो मुझसे अधिक...
करीना के पास है बड़ा प्रोजेक्ट
2022 में, 42 वर्षीय एक्ट्रेस ने अपने लाल सिंह चड्ढा के को-स्टार आमिर खान के साथ कॉफ़ी विद करण सीजन 7 की शोभा बढ़ाई. इस बीच, करीना की किटी में कई दिलचस्प और बड़े बजट के प्रोजेक्ट हैं और उनमें से तब्बू और कृति सेनन के साथ क्रू और हंसल मेहता की द बकिंघम मर्डर्स हैं. इसके अलावा, वह सुजॉय घोष के आगामी वेब शो 'डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' के साथ अपनी अपकमिंग ओटीटी शुरुआत भी कर रही हैं. करीना (Kareena Kapoor) की आखिरी रिलीज 'लाल सिंह चड्ढा' न सिर्फ बॉक्स-ऑफिस पर टिकी, बल्कि दर्शकों का दिल जीतने में भी नाकाम रही. फिल्म फ्लॉप होने के बाद आमिर ने ऐलान किया कि वह बॉलीवुड से ब्रेक ले रहे हैं.
Source : News Nation Bureau