Pathaan को सम्मान देना है बहाना, Shehzada को अपनी नाक है बचाना!

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इस समय बॉलीवुड के 'शहजादा' (Shehzada) बने हुए हैं. एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' को लेकर चर्चा में हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
shehzada release postponed out of respect for pathaan

Kartik Aaryan's Shehzada release date postponed( Photo Credit : Social Media)

Kartik Aaryan's Shehzada release date postponed : कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इस समय बॉलीवुड के 'शहजादा' (Shehzada) बने हुए हैं. एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' को लेकर चर्चा में हैं. जिसका ट्रेलर बीते दिनों आउट किया गया था. वहीं, कार्तिक को भी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कई जगह स्पॉट किया गया. लेकिन हाल ही में खबर आयी कि फिल्म की रिलीज डेट (Shehzada release date postponed) को 10 फरवरी से आगे बढ़ा दिया गया है. साथ ही कहा गया कि 'पठान' (Shahrukh Khan Pathaan) के सम्मान में ऐसा किया गया है. जिसके बाद से लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी. नेटिजन्स का कहना है कि मेकर्स ने ये फैसला अपनी नाक बचाने के लिए लिया है, जिससे उनकी फिल्म फ्लॉप होने से बच जाए! आज हम इस आर्टिकल में इसी पर बात करने वाले हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Kartik Aaryan संग 'क्लैश' कर पछता रहे हैं Karan Johar! लेकिन एक्टर को नहीं है कोई गिला

फिल्म के प्रोड्यूसर्स की तरफ से जारी प्रेस नोट में कहा गया, "#शहज़ादा को एक नई रिलीज़ डेट मिली! #पठान के सम्मान में यह #KartikAaryan #KritiSanon स्टारर #RohitDhawan द्वारा निर्देशित #BhushanKumar #AlluArvind #AmanGill और #KartikAaryan द्वारा निर्मित फैमिली एंटरटेनर अब 17 फरवरी 2023 को रिलीज होगी!"

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

आपको बता दें कि कार्तिक और कृति की ये फिल्म साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की मूवी 'अला वैकुंठपुरमलो' की रीमेक है. बीते दिनों जब कार्तिक की 'शहजादा' का ट्रेलर रिलीज किया गया, तो ओरिजनल मूवी से इसे कंपेयर किया जाने लगा. जहां एक तरफ फैंस ने ट्रेलर को खूब पसंद किया और फिल्म के लिए एक्साइटमेंट जताई. वहीं, तमाम नेटिजन्स ने कहा कि कार्तिक सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के सामने नहीं टिक पाएंगे. 

यह भी पढ़ें- Kartik Aaryan को लेकर दर्शकों के मन में क्यों उठ रहा सवाल

ऐसे में अब जबकि फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है. तो एक बार नेटिजन्स ने फिल्म को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि मेकर्स 'पठान' को सम्मान देने का केवल बहाना बना रहे हैं. जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है. 'शहजादा' की रिलीज डेट को इसलिए आगे बढ़ाया गया है, जिससे शाहरुख खान की 'पठान' की आंधी में कार्तिक की 'शहजादा' फ्लॉप न हो. 

यह भी पढ़ें- Pathaan के सीक्वल की हो गई 'अनाउंसमेंट'! शाहरुख ने कही ये बात

आपको बताते चलें कि 'पठान' ने अब तक दुनियाभर में ₹542 करोड़ की कमाई कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अपनी ताबड़तोड़ कमाई से 'बाहूबली 2' और 'केजीएफ 2' जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. ऐसे में अब 'शहजादा' की रिलीज के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि नेटिजन्स की बात किस हद तक सच साबित होती है? क्या कार्तिक बॉलीवुड के बादशाह के सामने टिक पाते हैं या फिर नहीं?

HIGHLIGHTS

  • कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' की रिलीज आगे बढ़ी
  • पठान के सम्मान में मेकर्स ने लिया है ये फैसला
  • लेकिन नेटिजन्स ने अपनी इज्जत बचाने की कह दी बात!
Pathaan ala vaikunthapurramuloo Shehzada Shehzada release date postponed Shehzada release date Kartik Aaryan bollywood Bollywood News
      
Advertisment