'Dostana 2' से निकाले जाने के बाद कार्तिक आर्यन ने किया पहला पोस्ट

बीते दिनों कार्तिक को फिल्म 'दोस्ताना 2' से निकाले जाने की खबरें जबरदस्त लाइमलाइट में थीं. अब इन सब विवादों के बाद कार्तिक ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वापसी की है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
kartik aaryan post

कार्तिक आर्यन ने शेयर की फोटो( Photo Credit : फोटो- @kartikaaryan Instagram)

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में हैं. बीते दिनों कार्तिक को फिल्म 'दोस्ताना 2' से निकाले जाने की खबरें जबरदस्त लाइमलाइट में थीं. अब इन सब विवादों के बाद कार्तिक ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वापसी की है.  इंस्टाग्राम पर शेयर की गई ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने एक मास्क पहन रखा है, जिसने उनके चेहरे का निचला हिस्सा कवर है. ऐसा लग रहा है कि यह क्लोज-अप (करीब से खींची गई) तस्वीर सर्दियों में क्लिक की गई है, क्योंकि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) जैकेट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के लंबे बाल भी उड़ते हुए दिख रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: वरुण धवन के प्रपोजल को नताशा ने कर दिया था रिजेक्ट, फिर ऐसे बनी बात

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

सोशल मीडिया पर  कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की धमाकेदार वापसी फैंस को काफी पसंद आ रही है. फैंस को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने वाले एक स्पष्ट संदेश के साथ  कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने एक मास्क इमोजी को कैप्शन में यूज किया है. इस तस्वीर पर  कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के फैंस ने कमेंट्स भी किए हैं. यूजर्स ने उनके लुक की तारीफ करने के अलावा फिल्म दोस्ताना 2 के बारे में भी पूछा है. एक यूजर ने लिखा, 'इतने समय बाद पोस्ट किया यार. मैं बहुत चिंतित था.'

यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ ने कार पर लगाए पुश अप्स, Video हुआ वायरल

इस महीने की शुरूआत में करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि  कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अब उनकी आगामी प्रोडक्शन दोस्ताना 2 का हिस्सा नहीं होंगे. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने हालांकि इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से परहेज किया है. बता दें कि कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़े रहते हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. बीते दिनों कार्तिक आर्यन कोरोना की चपेट में आ गए थे.

(इनपुट- आईएएनएस)

HIGHLIGHTS

  • कार्तिक आर्यन ने शेयर की तस्वीर
  • इस तस्वीर में कार्तिक मास्क लगाए हुए नजर आ रहे हैं
  • कार्तिक आर्यन फिल्म दोस्ताना 2 विवाद के बाद से सुर्खियों में हैं
Dostana 2 controversy dostana 2 Kartik Aaryan
      
Advertisment