/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/15/bhool-bhulaiyaa-2-collection-72.jpg)
सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर धूम मचाएगी Bhool Bhulaiyaa 2( Photo Credit : फोटो- @kartikaaryan Instagram)
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), कियारा आडवाणी और तब्बू स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म 175 करोड़ इस हफ्ते में पूरे कर सकती है. हॉरर-कॉमेडी फिल्म को हर उम्र के लोग पसंद कर रहे हैं और यही वजह की 25 दिन बाद भी फिल्म का क्रेज कम नहीं हो रहा है. उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ की लिस्ट में शामिल हो जाएगी. सिनेमाघरों के बाद अब फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: बड़े पर्दे पर इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी फातिमा सना शेख, इस फिल्म में आएंगी नजर
नेटफ्लिक्स इंडिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि फिल्म 'भूल भुलैया 2' को ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है. नेटफ्लिक्स ने अपने पोस्ट में लिखा, 'हम दे ताली, दे ताली, दे ताली गा रहे हैं क्योंकि भूल भुलैया 2 आ रही है.'
फिल्म रिलीज के 25 दिन बाद भी कार्तिक आर्यन इसका प्रमोशन करना बंद नहीं कर रहे हैं. फिल्म को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स से कार्तिक बेहद खुश हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह हाथ जोड़कर खड़े हैं. इस तस्वीर के साथ कार्तिक आर्यन ने लिखा, 'आप देखते रहिए, मैं प्रमोट करता रहूंगा. भूल भुलैया 2 थिएटर में.' कार्तिक आर्यन के ये फिल्म साल 2007 में आई अक्षय कुमार की भूल भुलैया का सीक्वल है. भले ही इसमें फिल्म का कास्ट में बदलाव किया गया है मगर इसे वैसा ही रिस्पॉन्स मिला है जैसा भूल भुलैया को मिला था.