Bhool Bhulaiyaa 2: बॉक्स ऑफिस पर छाया Kartik Aaryan का जलवा, 100 करोड़ के क्लब में एंट्री पक्की

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा की फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) बॉक्स ऑफिस पर सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
bhool bhulaiyaa 2 collection

बॉक्स ऑफिस पर छाया Kartik Aaryan का जलवा( Photo Credit : फोटो- @kartikaaryan Instagram)

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने साबित कर दिया है कि अगर स्क्रिप्ट और अभिनय में दम हो तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाने में कायम हो ही जाती है. कार्तिक और कियारा की फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) बॉक्स ऑफिस पर सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही है. दूसरे हफ्ते में भी 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) की धमाकेदार कमाई जारी है. फिल्म ने अपने दूसरे शुक्रवार में भी जबरदस्त कमाई की है. फिल्म 100 करोड़ क्लब के बिल्कुल करीब पहुंच चुकी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Boney Kapoor के साथ हुआ साइबर फ्रॉड, लाखों रुपए की लगी चपत

फिल्म 'भूल भुलैया 2' अब तक 98.57 करोड़ रुपए अपने नाम कर चुकी है. 100 करोड़ के क्लब में फिल्म जल्द ही पहुंच जाएगी. हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) के ज्यादातर शो फुल जा रहे हैं. इस शुक्रवार फिल्म ने 6.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. निर्देशक अनीस बज्मी की कार्तिक आर्यन, तब्बू और कियारा आडवाणी स्टारर इस फिल्म ने साबित कर दिया कि अगर कहानी और एक्टिंग में दम हो, तो फिल्म दर्शकों को अपनी तरफ खींच ही लेती है.

कार्तिक आर्यन की ये दूसरी फिल्म होगी जो बॉक्स ऑफिस पर 100 का आंकड़ा पार करेगी. इससे पहले कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था. 

Bhool Bhulaiyaa 2 cast Bhool Bhulaiyaa 2 Bollywood News in Hindi Kartik Aaryan Bhool Bhulaiyaa 2 Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection box office collection Bollywood News bollywood news latest
      
Advertisment