/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/28/boneykapoor-11.jpg)
Boney Kapoor के साथ हुआ साइबर फ्रॉड( Photo Credit : फोटो- @boney.kapoor Instagram)
आजकल साइबर क्राइम फ्रॉड की घटनाएं काफी ज्यादा रिपोर्ट हो रही हैं. आम आदमी हो या फिर सेलेब्स सभी इसकी चपेट में आ ही जाते हैं. हाल ही में फिल्ममेकर बोनी कपूर (Boney Kapoor) भी साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए. जानकारी के मुताबिक, बोनी कपूर के बैंक अकाउंट से लगभग चार लाख रुपये चोरी हुए हैं. जिसकी शिकायत बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने मुंबई के अंबोली पुलिस थाने में बुधवार को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत दर्ज करवाई है.
यह भी पढ़ें: समीर वानखेड़े पर भड़कीं Pooja Bhatt, बोलीं- कहां है वो...
बोनी कपूर (Boney Kapoor) के क्रेडिट कार्ड से पांच बार ट्रांसजेक्शन कर 3.82 लाख रुपये निकाल लिए गए. उन्होंने बताया कि ऐसा कैसे हुआ ये उन्हें भी नहीं पता क्योंकि ना तो उनके पास कोई कॉल आई और ना ही किसी ने उनसे क्रेडिट कार्ड की कोई जानकारी ली. बोनी कपूर ने बताया कि जब उन्हें पता चला की उनके अकाउंट से पैसे निकाले गए हैं तो उन्होंने बैंक से बात की जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोनी कपूर (Boney Kapoor) के अकाउंट से पैसे गुरुग्राम की एक कंपनी के खाते में गए हैं, इस मामले की जांच जारी है.
बोनी कपूर (Boney Kapoor) के करियर की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. जिनमें 'मिस्टर इंडिया', 'नो एंट्री' और 'जुदाई' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.