Shehzada : शहजादा के सफल होने की कामना लेकर सिद्धिविनायक पहुंचे कार्तिक आर्यन, कटा चलान !

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म शहजादा (Shehzada) आज रिलीज हो गई है, जिसका इंतजार दर्शक दिल खोलकर कर रहे हैं. यह फिल्म कॉमेडी रोहित धवन द्वारा निर्देशित है और 2020 की तेलुगु हिट 'अला वैकुंठपुरमुलू' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है.

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म शहजादा (Shehzada) आज रिलीज हो गई है, जिसका इंतजार दर्शक दिल खोलकर कर रहे हैं. यह फिल्म कॉमेडी रोहित धवन द्वारा निर्देशित है और 2020 की तेलुगु हिट 'अला वैकुंठपुरमुलू' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
artical image 02

Kartik Aaryan( Photo Credit : Social Media)

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म शहजादा (Shehzada) आज रिलीज हो गई है, जिसका इंतजार दर्शक दिल खोलकर कर रहे हैं. यह फिल्म कॉमेडी रोहित धवन द्वारा निर्देशित है और 2020 की तेलुगु हिट 'अला वैकुंठपुरमुलू' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसमें अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े ने मुख्य भूमिका निभाई थी, कार्तिक को हाल ही में मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक (Siddhivinayak) मंदिर में देखा गया, एक्टर व्हाइट कुर्ता पायजामा में काफी हैंडसम लग रहे हैं. उनके फैंस ने उनको मंदिर में देखकर ये कयास लगाना शुरू कर दिया कि वो फिल्म सफलता की कामना लेकर सिद्धिविनायक पहुंचे थे.

Advertisment

यह भी जानिए - Swara Bhaskar : मां की शादी का जोड़ा पहन स्वरा ने लिया जिंदगी का अहम फैसला, जानकर होगी हैरानी

 सिद्धिविनायक पहुंचे कार्तिक आर्यन, यहां देखें वायरल वीडियो -

आपको बता दें कि  कथित तौर पर कहा जा रहा है कि उनकी लग्जरी ब्लैक कार की गलत पार्किंग के कारण चालान काटा गया. शहजादा अभिनेता ने हाल ही में एक मीडिया संस्थान से हुई बातचीत में खुलासा किया कि उन्होंने अपनी फिल्म की फीस नहीं ली क्योंकि कुछ परेशानियां आ रही थी. इसलिए उन्होंने यह बड़ा कदम उठाया. ऐसे ही वो इस फिल्म के सह-निर्माता भी बन गए.

उन्होंने आगे कहा, 'शुक्र है कि इस फिल्म का बजट बहुत ज्यादा नहीं था. चूंकि यह एक एक्शन फिल्म थी, इसलिए इसमें थोड़ा बजट लगता है और कुछ ऐसे मुद्दे थे, जिनका हम एक समय सामना कर रहे थे, जिसके कारण मैंने फीस नहीं ली. शहजादा में कृति सनोन (Kriti Sanon), परेश रावल (Paresh Rawal), मनीषा कोइराला, राजपाल यादव, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे, जो अब पुरी हो चुकी है. 

यह भी जानिए -Shahid Kapoor : 16 साल बाद भी शाहिद कपूर की फिल्म जब वी मेट को लेकर क्रेज बरकरार, एक्टर ने साझा की झलक

Bollywood News bollywood Shehzada Siddhivinayak
Advertisment