Kartik Aaryan (Photo Credit: Social Media)
नई दिल्ली :
एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी फिल्मों की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. एक्टर बैक टू बैक हिट फिल्में दे रहे हैं. वहीं एक्टर अपने फैंस की बहुत कदर करते हैं, जिसकी एक झलक उनके सोशल मीडिया पर देखने को मिली. दरअसल, एक्टर ने अपने फैंस को एक क्यूट वीडिया अपने सोशल मीडिया साझा किया है, जो चर्चा में बना हुआ है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स अपने दोस्त को एयरपोर्ट पर कार्तिक आर्यन के पोस्टर को लेकर उसे रिसीव करने पहुंचता है. क्लिप के टेक्स्ट में लिखा है, मुंबई में मेरे पहले दिन इस तरह मेरा स्वागत किया गया. मैं कार्तिक आर्यन का बहुत बड़ा फैन हूं. वो एयरपोर्ट पर मेरे लिए कार्तिक आर्यन लेकर आए हैं.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : Vikram Gokhle Died: 77 की उम्र में विक्रम गोखले ने कहा सबको अलविदा, शोक में डूबे फैंस
आपको बता दें कि वीडियो में उनके फैन को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'तू सीरियसली कार्तिक आर्यन का बोर्ड उठा के लाया है?' जिसके बाद उसकी दोस्त जवाब देती है, 'वो गुलाब भी लाया है तेरे लिए.' इस वायरल वीडियो को देखने के बाद कार्तिक आर्यन भी खुद को जवाब देने से रोक नहीं पाए हैं. उन्होंने इसे अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दोबारा पोस्ट करते हुए लिखा, 'मुझे ही बुलाया लिया होता, कटआउट की क्या जरूरत थी. लेकिन बहुत सोच-समझकर स्वागत किया गया.' कार्तिक की पोस्ट पर उनके फैंस लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उनके एक प्रशंसक ने इस वीडियो को देखने के बाद लिखा, 'आप इसी कारण से सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले और विनम्र सुपरस्टार हैं.' एक अन्य ने टिप्पणी की, ' कितना प्यारा है.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक जल्द थ्रिलर फिल्म फ्रेडी (Freddy)में दिखाई देंगे. इसमें अभिनेत्री अलाया एफ भी हैं. फिल्म 2 दिसंबर को डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी. अभिनेता के पास कृति सनोन के साथ फिल्म शहजादा, कियारा आडवाणी के साथ फिल्म सत्यप्रेम की कथा, हंसल मेहता की कैप्टन इंडिया और कबीर खान की फिल्म अनटाइटल्ड भी है.