/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/16/kartik-22.jpg)
Karthik Aryan( Photo Credit : file photo)
कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म सत्यप्रेम की कथा में अपनी धमाकेदार केमिस्ट्री से एक बार फिर सबका दिल जीत लेने के लिए तैयार हैं. जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से फैन्स फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में, मेकर्स ने आज के बाद और नसीब से, नाम दो रोमांटिक गाने रिलीज़ किए जो पहले ही चार्टबस्टर बन चुके हैं, और अब यह गुज्जू पताका नाम का गाना फिल्म के तीसरे गाना है. इस गाने में कार्तिक आर्यन को स्टेज तोड़ डांस करते हुए देखा जाएगा, जो कार्तिक ने पहले कभी नहीं किया. यह गाने आपको डांस फ्लोर पर आने के लिए मजबूर कर देगा.
दूल्हे के चार अलग-अलग गेट-अप में नज़र आए कार्तिक
इस गाने में कार्तिक आर्यन दूल्हे के चार अलग-अलग गेट-अप में नज़र आते हैं, जो कार्तिक को देखने के लिए आपको एक्साइटेड करता है. जैसा कि गुज्जू पताका के टीज़र ने दर्शकों को सभी दुल्हे की एंट्री वाइब्स से एन्ट्रो कराया. कार्तिक आर्यन को उनके जबरदस्त डांस मूव्स के साथ स्वैग के साथ देखना सबके लिए अवेटेड है. सत्यप्रेम की कथा का एक और चार्टबस्टर गाना आने वाला है. जो साजिद नाडियाडवाला और नमह पिक्चर्स प्रोडक्शन की तरफ से की गई है. इस गाने में चार शादियों के भव्य सेटअप दिखाया गया है.
29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
बता दें, फिल्म सत्यप्रेम की कथा 29 जून को सिनेमाघरों रिलीज होगी. फिल्म को डायरेक्टर समीर विद्धांस ने बनाया है. फिल्म में कार्तिक और कियारा के साथ ही, गजराज राव और सुप्रिया पाठक जैसे बॉलीवुड के सितारें हैं. इससे पहले कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी भूल भुलैया में नजर आई थी.
मॉर्डन लव पर आधारित सत्यप्रेम की कथा
फिल्म सत्यप्रेम की कथा की कहानी एक मॉर्डन लव पर आधारित है, जिसमें एक हाई सोसाइटी गुजराती लड़की और सत्यप्रेम नाम के मिडिल क्लास गुजराती लड़के की लव स्टोरी है. फिल्म में दिखाया जाएगा कि कहानी और रियल लाइफ में एक साथ रहना कितना मुश्किल हो जाता है. यह फिल्म इस कॉन्सेप्ट पर घूमती रहती है.
यह भी पढ़ें: Alia Kashyap: रिलेशनशिप के 3 साल होने पर आलिया कश्यप ने मंगेतर के साथ मनाया जश्न, तस्वीरें देखें
Source : News Nation Bureau