कपूर खानदान की बड़ी बेटी करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) भले ही फिल्मों से दूर हैं मगर उनकी फैन फॉलोइंग में कोई गिरावट नहीं हुई है. इंस्टाग्राम पर करिश्मा कपूर को लाखों लोग फॉलो करते हैं जिनके साथ एक्ट्रेस अक्सर ही अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में करिश्मा कपूर ने ब्लैक कलर की ड्रेस में एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका लुक ग्लैमरस लग रहा है. करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) की इस तस्वीर को फैंस पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: जाह्नवी-खुशी ने मां श्रीदेवी को किया याद, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) ने तस्वीर के साथ लिखा, 'कीप लूकिंग अप.' करिश्मा तस्वीर में ब्लैक कलर की स्पैगिटी स्ट्रेप ड्रेस पहने हैं और उनके चेहरे पर सूरज की किरणें पड़ रही हैं. करिश्मा खुले बालों में कैमरे की ओर पोज दे रही हैं जो जबरदस्त लग रहा है. करिश्मा की इस तस्वीर को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस कमेंट में करिश्मा की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'मैम आपको देखकर लगता ही नहीं की आपकी उम्र 40 के पार है.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'करिश्मा मैम आप जवां रहने के लिए क्या करती हैं.'
करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. करिश्मा ने फिल्म प्रेम कैदी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद करिश्मा ने राजा बाबू, अंदाज, अंदाज अपना अपना, ये दिल्लगी, आतिश, सुहाग, गोपी किशन, कुली नंबर वन, राजा हिंदुस्तानी जैसी हिट फिल्में दी हैं.