जाह्नवी-खुशी ने मां श्रीदेवी को किया याद, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह श्रीदेवी के साथ नजर आ रही हैं

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह श्रीदेवी के साथ नजर आ रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
sridevi kapoor

जाह्नवी-खुशी ने मां श्रीदेवी को किया याद( Photo Credit : फोटो- @sridevi.kapoor Instagram)

दिवंगत दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की आज पुण्यतिथि है. श्रीदेवी (Sridevi death anniversary) का निधन 54 की उम्र में 24 फरवरी 2018 को हुआ था. बॉलीवुड की चांदनी हमेशा ही अपने शानदान अभिनय से लोगों के बीच जिंदा रहेंगी. श्रीदेवी को आज सोशल मीडिया के जरिए लोग याद करते हुए पोस्ट शेयर कर रहे हैं. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने भी मां श्रीदेवी को याद करते हुए एक तस्वीर के साथ इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जो वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: बाल-बाल बचीं उर्वशी रौतेला, Ukraine में कर रही थीं शूटिंग

Advertisment

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह श्रीदेवी के साथ नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के साथ जाह्नवी ने पोस्ट में लिखा, 'मैं अभी भी अपने जीवन का हर पल आपके साथ बिताना चाहती हूं, लेकिन ऐसा हो नहीं सकता पर मुझे नफरत है कि एक साल और जुड़ गया है वो भी आपके बिना. मैं उम्मीद करती हूं कि हम आपको गर्व महसूस करवाएं मां, क्योंकि सिर्फ अब यही चीज है जो अब हमारे साथ हमेशा साथ रहेगी. मैं आपसे हमेशा प्यार करती रहूंगी.'

श्रीदेवी (Sridevi) की छोटी बेटी खुशी कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर बचपन की एक तस्वीर शेयर की है.

publive-image

बता दें कि श्रीदेवी को हिंदी सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार कहा जाता था. श्रीदेवी (Sridevi) के निधन से पूरे देश को झटका लगा था. श्रीदेवी की मौत दुबई में हुई थीं, वहां वह एक शादी में शामिल होने के लिए गई थीं. श्रीदेवी (Sridevi) की फॉरेंसिक रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ, लेकिन बाद में जब पोस्टमार्टम हुआ तब पता चला कि उनकी मौत डूबने से हुई थी. 

Sridevi Sridevi Kapoor sridevi death anniversary actress janhvi kapoor
Advertisment