/newsnation/media/post_attachments/images/2023/12/18/your-paragraph-text-3-58.jpg)
Kareena Kapoor Khan( Photo Credit : File photo)
दिसंबर का महीना चल रहा है, इस महीने में तापमान में भी काफी गिरावट महसूस की जा सकती है. इस मौसम में लोग अपने घरों से बाहर निकलकर पिकनिक मनाते नजर आ रहे हैं, हाल ही में करीना कपूर खान भी सर्दी के मौसम का उत्फ उठाती नजर आईं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपने पति और बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के साथ सर्दी के मौसम का आनंद लेती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने होम गार्डन की कुछ तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की हैं.
सर्दियों के मौसम एंजॉय करती दिखीं करीना कपूर खान
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने सर्दियों के मौसम का आनंद लेना शुरू कर दिया है क्योंकि उन्होंने अपने घर के बगीचे से सर्दियों की सब्जियों की तस्वीरें साझा कीं और अपने पति और अभिनेता सैफ अली खान के साथ धूप का आनंद लेते हुए भी तस्वीरें साझा कीं. कुछ समय पहले, करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने फैंस और फॉलोअर्स को अपने घर के बगीचे से मूली जैसी सब्जियों की झलक दिखाई.
करीना के साथ धूप सेंकते नजर आए पति सैफ अली खान
तस्वीरों में सैफ अली खान की पत्नी और अभिनेत्री करीना के साथ सर्दियों की धूप का आनंद लेते हुए की झलक भी दिखाई गई है. तस्वीरें शेयर करते हुए बेबो ने लिखा, मक्की की रोटी, हमारे अपने घर का बाग से सरसों दा साग, ये मेरी कुछ पसंदीदा चीजें हैं. बेबो और सैफ अली खान को हाल ही में अपने नन्हें बच्चों-तैमूर और जेह के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया. एक वीडियो में पूरा परिवार क्रिसमस वेकेशन के लिए निकलता नजर आ रहा है. कपल के बेटों ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा क्योंकि उन्हें सिक्योरिटी जांच के लिए हाथ में हाथ डाले चलते देखा गया, उनके पीछे उनके माता-पिता सैफ अली खान और करीना कपूर भी थे.
यह भी पढ़ें: Dunky : शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने जीता सेंसर का दिल, स्क्रीनिंग पर बोर्ड ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन
दोनों बच्चों ने मुस्कान के साथ पापा का स्वागत किया और उनके लिए हाथ हिलाया. करीना कपूर खान सफेद शर्ट, स्लीवलेस लाल जैकेट के साथ डेनिम, हाई पोनीटेल और स्टाइलिश चश्मे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. दूसरी ओर, सैफ ने इसे कैजुअल रखा और उन्होंने ग्रे टी-शर्ट के साथ जैकेट और लाल रंग की टोपी पहनी हुई थी.
Source : News Nation Bureau