बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज से खूब धमाल मचा रही हैं. करीना आए दिन अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर मजेदार रील्स वीडियो शेयर करती रहती हैं जो कि उनके फैंस को काफी पसंद आते हैं. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने कई बार अपनी बिना मेकअप वाली तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं वहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी एक नो मेकअप वाली वीडियो शेयर की है, जिसमें वे इंस्टाग्राम के अलग-अलग फिल्टर्स यूज कर रही हैं. करीना के इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही साथ फैंस भी करीना की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मनोज बाजपेयी का पकड़ा गया झूठ, सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'MoodyTuesdays ft. Instagram filters.' बेबो के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, 'मैम आप बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. बिना मेकअप आप ज्यादा खूबसूरत लगती हैं.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'करीना आपको मेकअप की कोई जरूरत नहीं है आप तो नैचुरल ही बेहद खूबसूरत हो.' बता दें कि करीना कपूर के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी कमेंट करते हुए बेबो की तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार ने गिनाए आयुर्वेद के गुण, स्वामी रामदेव ने शेयर किया वीडियो
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं. करीना अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)ने सिजेरियन डिलीवरी के जरिए इस साल अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. करीना और सैफ ने इस बार डिसाइड किया है कि वह अपने छोटे बेटे को मीडिया से दूर रखेंगे. दरअसल सैफ-करीना उस गलती को दोबारा नहीं दोहराना चाहते जो उन्होंने तैमूर के समय की थी. तैमूर बचपन से ही काफी लाइमलाइट में रहे हैं. करीना के काम की बात करें तो वह आमिर खान के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' में नर आएंगी.
HIGHLIGHTS
- करीना कपूर ने शेयर किया मजेदार वीडियो
- वीडियो में करीना ने इंस्टाग्राम के फिल्टर्स का यूज किया है
- करीना के वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं