तैमूर को क्र‍िकेट खेलता देख प्र‍ियंका चोपड़ा ने किया ये खास कमेंट

करीना ने तैमूर अली खान  (Taimur) की एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिसको देखकर बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाईं

करीना ने तैमूर अली खान  (Taimur) की एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिसको देखकर बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाईं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
taimur

करीना ने तैमूर की क्रिकेट खेलते हुए तस्वीर शेयर की( Photo Credit : फोटो- @kareenakapoorkhan Instagarm)

बॉलीवुड की बेबो के लाड़ले तैमूर अली खान  (Taimur) की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है. करीना कपूर (Kareena Kapoor) अक्सर सोशल मीडिया पर तैमूर की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में  करीना ने तैमूर अली खान  (Taimur) की एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिसको देखकर बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाईं. करीना ने तैमूर की क्रिकेट खेलते हुए प्यारी सी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 'केदारनाथ' के साथ ये 6 बड़ी फिल्में थियेटर में फिर से होंगी रिलीज

View this post on Instagram

Any place in the IPL? I can play too 💯💯👍🏻❤️❤️

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने तैमूर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'IPL में कोई जगह है.. मैं भी खेल सकता हूं.' इस तस्वीर में तैमूर क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. तैमूर अपने हाथ से बड़े साइज का बल्ला उठाने की कोशिश कर रहे हैं. इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने लिखा, 'In the genes.'

यह भी पढ़ें: KRK ने सलमान, शाहरुख और करण जौहर पर लगाए गंभीर आरोप, पीएम मोदी को किया टैग

publive-image

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने बताया कि तैमूर को रामायण देखना बहुत ज्यादा पसंद है. सैफ ने यह भी बताया कि रामायण देखने के बाद तैमूर खुद को भगवान राम समझने लगते हैं. वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या तैमूर दादा जी की तरह क्रिकेट पसंद है. इसके जवाब में सैफ अली खान ने कहा कि तैमूर को बैट थमाने की कोशिश की थी लेकिन उसने कोई इंट्रेस्ट नहीं दिखाया. उसे आर्ट्स में ज्यादा इंट्रेस्ट है वो पेटिंग और सिंगिंग का शौक रखता है. बता दें कि इन दिनों करीना और सैफ दिल्ली में हैं जहां करीना आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग में बिजी हैं.

Source : News Nation Bureau

Kareena Kapoor Taimur
Advertisment