Koffee With Karan: ''अपनी फिल्म देखने से होती है घबराहट...'' ऐसा क्यों बोलीं करीना कपूर

करीना की बात सुनकर आलिया हैरान रह गईं और उन्होंने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा,  "यह बहुत हैरानी वाली बात है, आप आत्मविश्वास का प्रतीक हैं"

News Nation Bureau | Edited By : Shubhrangi Goyal | Updated on: 14 Nov 2023, 04:23:27 PM
Kareena kapoor in koffee with karan

Kareena kapoor in koffee with karan (Photo Credit: social media)

नई दिल्ली:  

करण जोहर (Karan Johar) का शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan) हमेशा चर्चाओं में रहा है. शो का हर एपिसोड सस्पेंस और सवाल जवाब से भरा होता है. इसमें एक्टर्स की जिंदगी से जुड़े कई पर्सनल बातों के खुलासे होते हैं. इस बीच शो में करीना कपूर और आलिया भट्ट अगली गेस्ट होने वाली हैं. इस दौरान करण ने उनसे कई सवाल किए. अगले एपिसोड में करण (Karan) ने ये भी बताया  कि वो अपनी ही फिल्म देखते समय चिंतित हो जाती हैं. 

अपनी फिल्म क्यों नहीं देखतीं करीना?

करण जौहर (Karan Johar) द्वारा होस्ट किए जाने वाले कॉफी विद करण सीजन 8 के अपकमिंग आगामी एपिसोड में करीना कपूर खान और आलिया भट्ट कई मुद्दों पर खुलकर बात करेंगी. कई खुलासे शेयर करते हुए करीना ने ये भी बताया कि , जब वह अपनी फिल्में देखती हैं तो उन्हें घबराहट होती है और उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी कोई भी फिल्म नहीं देखी है. उन्होंने कहा, ''जब मैं खुद को देखती हूं तो चिंतित हो जाती हूं. मैंने अपना कुछ भी नहीं देखा है, मुझे बस ऐसा लग रहा है जैसे मैं एक ऐसी जगह पर हूं जहां मैं बहुत खुश हूं, बहुत शांत हूं, बहुत आराम कर रही हूं और सब कुछ अच्छा चल रहा है और मुझे ऐसा लगता है अगर मैं खुद को देखना और आंकना शुरू कर दूं.'

आलिया भट्ट ने रणबीर के साथ फैमिली को लेकर की बात

करीना की बात (Koffee With Karan) सुनकर आलिया हैरान रह गईं और उन्होंने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा,  "यह बहुत हैरानी वाली बात है, आप आत्मविश्वास का प्रतीक हैं"कॉफी विद करण सीजन 8 के अगले एपिसोड में, आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर के साथ अपनी फैमिली जीवन के बारे में भी खुलकर बात की.  खुलासे के बीच, आलिया ने बताया कि जब भी उन्हें कुछ समय मिलता है तो वे अपनी बेटी के साथ बिताए गए पलों को महत्व देती हैं. 

ये भी पढ़ें-Badshah-Mrunal Dating: जैसा आप सोच रहे...मृणाल संग डेटिंग की अफवाहों पर बोले बादशाह

राहा के लिए रणबीर और आलिया में होती है लड़ाई

आलिया ने मजाकिया अंदाज में खुलासा किया, “कभी-कभी, हम राहा के लिए घर पर लड़ते हैं. ये ऐसा है कि जैसे कभी तुम ले लो कभी हम इसे रख लेते हैं. इस पर करीना कपूर खान ने चिल्लाते हुए कहा, “शायद यही एक और लेने का संकेत है, ताकि आप दोनों एक-एक ले सकें.''  इस टॉक शो में पहले ही रणवीर सिंह-दीपिका पदुकोण, सनी देऑल-बॉबी देऑल और सारा अली खान-अनन्या पांडे जैसी जोड़ियां शामिल हो चुकी हैं. आगामी एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है, जिसमें काजोल-रानी मुखर्जी और अजय देवगन-रोहित शेट्टी की जोड़ी दिखाई देगी.

 

First Published : 14 Nov 2023, 04:23:27 PM