बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपने फैंस से जो भी वादा करती हैं वो जरूर पूरा भी करती हैं. हाल ही में करीना ने बिरयानी का वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि वो अब डेजर्ट प्लान कर रही हैं. ऐसे में आज करीना ने फैंस के साथ अपने डेजर्ट का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में करीना कपूर हलवा खाती नजर आ रही हैं. करीना कपूर के वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि उनके घर भी करीना इसे पार्सल कर दें. करीना कितनी बड़ी फूडी हैं ये उनके लेटेस्ट पोस्ट से साफ-साफ पता चल रहा है.
यह भी पढ़ें: The Kashmir Files: विवेक अग्निहोत्री की ये इच्छा रह गई अधूरी, हमेशा रहेगा मलाल
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने हलवे का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'जैसा कि प्रॉमिस किया था. हलवा है.' वीडियो में करीना कपूर लजीज हलवा खाती नजर आ रही हैं. करीना के वीडियो को लाखों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं. करीना के हलवे का वीडियो देख एक फैन ने कमेंट में लिखा, 'करीना मैम थोड़ा मेरे घर भी पार्सल करवा दो.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप यूं रोज-रोज खाने का वीडियो शेयर करेंगी तो हमको लालच आएगा.'
साल 2000 में अभिषेक बच्चन के साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू किया था. आखिरी बार करीना कपूर फिल्म अंग्रेज़ी मीडियम में नजर आई थीं. वहीं आने वाले समय में करीना कपूर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान (Aamir Khan) के साथ नजर आएंगी. फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली है.