Kareena Kapoor के इस Video को देख राखी सावंत के मुंह में आया पानी

करीना कपूर (Kareena Kapoor) के वीडियो को देख राखी सावंत भी खुद को रोक नहीं पाईं और कमेंट कर अपने दिल की बात कह दी

करीना कपूर (Kareena Kapoor) के वीडियो को देख राखी सावंत भी खुद को रोक नहीं पाईं और कमेंट कर अपने दिल की बात कह दी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
kareena video viral

Kareena Kapoor के इस Video को देख राखी सावंत के मुंह में आया पानी( Photo Credit : फोटो- @kareenakapoorkhan Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) को एक तरफ फिटनेस फ्रीक कहा जाता है वहीं दूसरी तरफ वो फूडी भी हैं. करीना के फूडी होने की झलक अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों और वीडियो में दिख जाती है. इस बार करीना ने एक वीडियो शेयर कर अपना लजीज खाना फैंस को दिखाया तो सेलेब्स के मुंह में भी पानी आ गया. करीना कपूर के वीडियो में बिरयानी दिखाई दे रही है जिसका लुत्फ उठाती करीना कपूर (Kareena Kapoor) नजर आ रही हैं. करीना के वीडियो को देख राखी सावंत भी खुद को रोक नहीं पाईं और कमेंट कर अपने दिल की बात कह दी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 200 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली है 'The Kashmir Files', सूर्यवंशी-स्पाइडरमैन को पछाड़ा

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने वीडियो के साथ लिखा, 'मंडे ब्लूज बिरयानी... कल के मीठे के लिए अभी से प्लानिंग हो गई.' करीना के वीडियो को देख उनकी ननद सबा पटौदी ने हार्ट का इमोटिकॉन बनाया है तो वहीं राखी सावंत ने कहा, 'मुझे भी भेज दो.' करीना की बहन करिश्मा कपूर ने लिखा, 'मैं बिरयानी मिस कर रही हूं.' वीडियो में करीना कपूर कह रही हैं कि कल वह मूंग दाल का हलवा लाएंगी. बता दें कि करीना कपूर हाल ही में बच्चों और बहन के साथ मालदीव से लौटी हैं. करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में करीना फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान के साथ नजर आएंगी. फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली है. 

Kareena Kapoor Kareena kapoor video Rakhi sawant rakhi sawant news Rakhi Sawant Video Viral rakhi sawant instagram Rakhi Sawant age
Advertisment