Advertisment

Kareena Kapoor ने Alia Bhatt को बताया पिछले दशक की 'बेहतरीन एक्ट्रेस'

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हमेशा से ही एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) पर एक बहुत बड़ा गर्ल क्रश होने के बारे में बतोती आई हैं, और यह भी किसी से नहीं छुपा कि करीना कपूर आलिया कि फेवरेट एक्ट्रेस हैं.

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
alia kareena

Alia Bhatt , Kareena Kapoor Khan( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस  आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हमेशा से ही एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) पर एक बहुत बड़ा गर्ल क्रश होने के बारे में बतोती आई हैं, और यह भी किसी से नहीं छुपा कि करीना कपूर आलिया कि फेवरेट एक्ट्रेस हैं. कई सारे इंटरव्यू में, आलिया ने बताया भी है कि वह करीना को अपना आईडल मानती हैं और उन्हें इंस्पिरेशन  के रूप में देखती हैं. खैर, अब ऐसा लग रहा है कि आलिया को करीना में एक नया फैन मिल गया है. जी हाँ, अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) के प्रमोशन के दौरान करीना ने अपनी भाभी और होने वाली माँ  आलिया की जमकर तारीफ की, जिन्होंने करीना के कज़िन रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor Alia Bhatt wedding) से शादी की है. 

आपको बता दें कि, करीना ने इतनी कम उम्र में अपनी प्रेग्नेंसी  को अपनाने के लिए आलिया को "बहादुर" कहा और पिछले दशक में उन्हें बेहतरीन एक्ट्रेसस में से एक कहा. मीडिया से बातचीत के दौरान जब करीना से पूछा गया कि क्या आलिया (Alia Bhatt pregnency) के लिए उनके पास कुछ सलाह है, जो अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर लोगों के कमेंट्स का सामना कर रही हैं. करीना ने कहा, "उन्हे किसी भी चीज़ पर सलाह की ज़रूरत नहीं है... मुझे लगता है कि वह पिछले एक दशक में हुई सबसे बेहतरीन अदाकारा हैं और इतनी कम उम्र में  उन्होंने मदरहुड  को अपनाया है, और इसे उन्होंने खुद चुना है."

आलिया कि एक्टिंग की तारीफ करते हुए, करीना ने कहा, "वह इतनी ब्रेव एक्ट्रेस हैं, और इतनी ब्रेव इन्सान हैं. यह (प्रेग्नेंसी) सबसे सामान्य बात है, और आप जानते हैं कि वह संभवतः अपने करियर के इस महान रन को जारी रखने जा रही है क्योंकि वह बेहद प्रतिभाशाली हैं. आपको अपने आप में दृढ़ विश्वास होना चाहिए और यही सबसे जरूरी बात है."

यह भी पढें - Rashmika Mandanna के इंकार में भी Vijay Deverakonda के लिए है इकरार!

अब बात करें करीना के वर्क फ्रंट की तो, एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) का प्रमोशन जोरों-शोरों से कर रही हैं. बता दें कि इस फिल्म के राईटर अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni) हैं .एक्ट्रेस आमिर खान (Aamir Khan), मोना सिंह (Mona Singh) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के साथ हॉलीवुड क्लासिक फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' के हिंदी रीमेक में एक्ट्रेस एक्टिंग करती दिखाई देंगी. यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी . अब देखना यह है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है.

Alia Bhatt Ranbir Kapoor kareena kapoor alia bhatt Lal singh chaddha alia bhatt kareena kapoor khan Alia Bhatt Pregnency kareena kapoor lal singh chaddha kareena kapoor khan lal singh chaddha kareena kapoor aamir khan Aamir Khan Kareenakapoor alia bhatt m
Advertisment
Advertisment
Advertisment