बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं. इन दोनों ने हाल ही में पेरेंटहुड में कदम रखा है और वह इस फेज को काफी एंजॉय कर रहे हैं. दोनों अक्सर अपनी बेटी देवी (Devi Grover) के साथ मस्ती भरे पलों की झलकियां शेयर करते रहते हैं. हाल ही में ही एक्ट्रेस ने अपनी बेटी के चेहरे को सोशल मीडिया पर रिवील किया था. हम सभी जानते हैं कि करण और बिपाशा एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और उनका सोशल मीडिया अकाउंट इसका सबूत है. आज भी एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने अपनी पत्नी के साथ एक सेल्फी शेयर की और उन पर प्यार बरसाया.
आपको बता दें कि, करण सिंह ग्रोवर ने अपनी पत्नी बिपाशा बसु के साथ एक सेल्फी शेयर की है. तस्वीर में ये दोनों एक कार में बैठे नजर आ रहे हैं. करण आगे हैं और बिपाशा उनके पीछे बैठी हैं. करण नीले रंग की शर्ट में डैपर लग रहे हैं जबकि एक्ट्रेस लाल और व्हाइट आउटफिट में शानदार लग रही हैं. इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा, "कुछ की पीठ पर पंख होते हैं, मेरे पास पूरी परी होती है. @बिपाशा बसु"
यह भी पढ़ें - Soni Razdan Post : आलिया भट्ट की मां हुईं भावुक, पिता को याद कर शेयर किया पोस्ट
जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, बिपाशा बसु ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर था. जिसमें देखा जा सकता है कि, उन्होंने परिवार के लिए एक नई कार का वेलकम किया है. इस जोड़े ने शोरूम में गाडी के लुक को रिलीज किया और केक काटा. वे हर चीज में खुश नजर आ रहे थे. बिपाशा ने इसे 'देवी की नई सवारी' कहा. उन्होंने लिखा, "देवी की नई सवारी. दुर्गा दुर्गा. हमारे लिए इसे इतना खास बनाने के लिए @audi_mumbaiwest को धन्यवाद #audiq7 #devibasushgrover #newcar."