करण जौहर ने एनसीबी को भेजा जवाब (Photo Credit: फोटो- @karanjohar Instagram)
नई दिल्ली:
फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के नोटिस के जवाब में यह दावा किया है उनके घर पर पिछले साल हुई पार्टी में किसी भी मादक पदार्थ का सेवन नहीं किया गया था. अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो के संबंध में एजेंसी ने जौहर को नोटिस जारी किया था. उन्होंने कहा, 'जौहर से पार्टी की पूरी जानकारी देने को कहा गया था. एनसीबी के अनुसार जौहर ने शुक्रवार को नोटिस का जवाब दिया.'
यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने Photo शेयर कर लिखा, 'मस्तानी कभी नहीं झुकी'
View this post on Instagram
अधिकारी ने कहा, 'जवाब में जौहर ने कहा कि उनकी पार्टी में ड्रग्स नहीं लिए गए.' उन्होंने बताया कि एनसीबी को उस पार्टी की वीडियो के संबंध में शिकायत मिली थी, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां मौजूद थी. शिकायत में कहा गया था कि बॉलीवुड के कई सितारे वीडियो में 'मादक पदार्थ' के प्रभाव में नजर आ रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि शिरोमणि अकाली दल के नेता मंजिंदर सिंह सिरसा ने एनसीबी को वीडियो भेजी थी और इस संबंध में एजेंसी की मुम्बई क्षेत्रीय इकाई में शिकायत दर्ज की गई थी.
यह भी पढ़ें: Tweets Of The Year 2020 : इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रहे ये 10 Tweets
सिरसा ने दावा किया था कि उन्होंने वीडियो के संबंध में मुम्बई पुलिस के समक्ष पिछले साल अगस्त में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई जांच नहीं की गई. वीडियो के वायरल होने के बाद करण जौहर (Karan Johar) ने सार्वजनिक तौर पर एक बयान भी जारी किया था और अपनी पार्टी में मादक पदार्थों के इस्तेमाल की खबरों को निंदात्मक और दुर्भावना से भरा बताया था. इस साल जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत होने के सिलसिले में केन्द्रीय एजेंसी ने मादक पदार्थ से जुड़ी जांच शुरू की थी.