Advertisment

करण जौहर ने Sid-Kiara के साथ 3 फिल्मों की डील पर दिया चौंकाने वाला जवाब

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने करण जौहर की तीन फिल्में साइन की है. बॉलीवुड की फिजाओं में ये बात हर जगह फैल गई हैं.

author-image
Amita Kumari
New Update
karan sid kiyara

करण जौहर सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

Sid-Kiara 3 Films Deal: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने करण जौहर की तीन फिल्में साइन की है. बॉलीवुड की फिजाओं में ये बात हर जगह फैल गई हैं. बॉलीवुड में हर कोई इस बात पर गॉसिप कर रहा था. हालांकि, करण जौहर के रिएक्शन से सभी को इस बात का जवाब मिल गया है. सिर्फ इतना ही नहीं धर्मा प्रोडक्शंस के एक करीबी सूत्र ने भी इस बात को लेकर कई बातें ही हैं. 

ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जब मुताबिक करण जौहर से सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को तीन फिल्मों में साइन करने की बात पूछी गई तो उन्होनें सिरे से इस बात को खारिज कर दिया. इस सवाल के जवाब में करण जौहर ने तपाक से कहा 'बिल्कुल नहीं.' 

यह बात महज अफवाह 
वहीं, दूसरी ओर ई टाइम्स की रिपोर्ट के हवाले से यह बात भी सामने आई कि धर्मा प्रोडक्शंस के एक करीबी सूत्र ने भी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को तीन फिल्मों में साइन करने की बात को पूरी तरह अफवाह बताया. धर्मा प्रोडक्शंस के एक करीबी सूत्र के मुताबिक, 'सिड और कियारा करण जौहर के बहुत करीब हैं. अगर करण उन्हें कोई फिल्म ऑफर करेंगे तो कपल उस फिल्म को ना नहीं कहेंगे. लेकिन वह उन्हें किसी कॉन्ट्रेक्ट में नहीं बांधना चाहते हैं. इस कपल ने शादी से पहले कभी भी करण के साथ पैसे या कॉन्ट्रैक्ट के बारे में भी कोई बात नहीं की. इसलिए डील साइन करने वाली बात महज अफवाह के अलावा कुछ नहीं है'.

येभी पढ़ें: Priyanka Chopra: प्रियंका और निक ने ऐसे मनाया अपना वैलेंटाइन डे, किया प्यार जाहिर

गौरतलब है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ किले में शाही अंदाज में शादी रचाई है. वहीं, इस शाही शादी के बाद द्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने सपनों की नगरी कही जानें वाली मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन भी दिया था. इस पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की थी. वहीं, सिद्धार्थ और कियारा के इस वेडिंग रिशेप्शन में करण जौहर भी शामिल हुए थे. 

वहीं शादी के बंधन में बंधे इस दोनों सितोरों की वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी साउथ इंडियन स्टार राम चरण के साथ आरसी 15 में नजर आने वाली हैं. वहीं, कियारा 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आने वाली है. जबकि सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म योद्धा में नजर आने वाले हैं. 

Karan Johar Three Films Sidharth Kiara in Karan Films Sidharth Malhotra karan-johar Kiara advani news nation bollywood news
Advertisment
Advertisment
Advertisment