Karan Johar Birthday: फिल्म को हिट करवाने के लिए करण जौहर ने छोड़ दिया था मांस-मछली

बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर करण जौहर आज 51वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Karan Johar Birthday  1

Karan Johar Birthday( Photo Credit : Social Media)

Karan Johar Birthday: बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर करण जौहर आज 51वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. करण जौहर ने हिंदी सिनेमा में कई कल्ट फिल्मे दी हैं. 'कुछ-कुछ होता है' से लेकर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' तक यूथ के बीच करण जौहर की फिल्में सबसे ज्यादा पॉपुलर रहती हैं. धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर की फिल्मों में कॉलेज लाइफ, रोमांस से लेकर बेस्ट फैमिली ड्रामा देखने को मिलता है. बर्थडे के अलावा करण जौहर के लिए 25 मई 2023 एक और वजह से भी खास है. उन्होंने डायरेक्टर के तौर पर 25 साल पूरे कर लिए हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Karan Johar Birthday: बिन शादी दो बच्चों के बाप हैं करण जौहर, जानें फैमिली बैकग्राउंड

जन्मदिन पर करण जौहर ने अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर कर दिए हैं. करीब 7 साल बाद जौहर इस फिल्म के जरिए डायरेक्शन में उतर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं. उम्मीद है ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रहेगी. अपनी फिल्में हिट करवाने एक जमाने में करण जौहर बेतुके काम करते थे. इसका खुलासा खुद उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'एन अनसूटेबल बॉय' में किया था. 

करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' को लेकर ये दिलचस्प किस्सा याद आता है. दो दशक पहले जब फिल्म रिलीज होने वाली थी, तब उन्हें कुछ गंभीर झटके लगे थे. करण जौहर ने खुलासा किया था कि 'लगान' की सफलता ने उन्हें काफी परेशान कर दिया था. 'कभी खुशी कभी गम' की रिलीज से पहले अपने वो इतने परेशान थे कि अजीबो-गरीब फैसले कर बैठे थे. फिल्म की सफलता के लिए करण जौहर ने खुद से वादे किए थे. उन्होंने अपनी किताब में लिखा, "मैंने खुद से कहा, अगर सब कुछ ठीक रहा तो मैं मांसाहार छोड़ दूंगा, मैं सिद्धिविनायक चलूंगा....ये सब बेतुकी बाते थीं.…”

ये भी पढ़ें- Karan Johar Birthday: बॉलीवुड के फैमिली ड्रामा किंग हैं करण जौहर, दी हैं ये हिट फिल्में

हालांकि, 'कभी खुशी कभी गम' हिट रही थी. फिल्म की सफलता के बारे में बात करते हुए जौहर ने कहा, “यह गदर जितनी बड़ी हिट थी. इसने लगान का बिजनेस दोगुना कर दिया, लेकिन उस समय इसे कभी सम्मान नहीं मिला. उस पूरे साल मैं बहुत उदास रहा. लगान की वजह से ये फिल्म किसी को याद नहीं रही आज ये हर हफ्ते टीवी पर आती है. ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के लिए सबसे बड़ी सफलता रही है. " 

Source : News Nation Bureau

करण जौहर बर्थडे karan johar 51 birthday करण जौहर फिल्में करण जौहर डायरेक्टर karan johar hit films karan johar family karan johar birthday रॉकी और रानी की प्रेम कहानी karan-johar Rocky and Rani ki prem kahani करण जौहर
      
Advertisment