Karan Deol Post: द्रिशा आचार्या पर करण देओल ने लुटाया प्यार, नई तस्वीरें आई सामने 

करण देओल और द्रिशा आचार्या की शादी समारोह से कुछ और नई तस्वीरें सामने आई हैं.

करण देओल और द्रिशा आचार्या की शादी समारोह से कुछ और नई तस्वीरें सामने आई हैं.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
Snapinsta app 355436079 616521827114966 1022840375991344439 n 1080

Karan Deol Post ( Photo Credit : Social Media)

सनी देओल के बेटे और अभिनेता करण देओल ने हाल ही में मुंबई में अपनी गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य (Drish Acharya) से शादी की थी. बता दें कि, इस जोड़े ने अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे. शादी से पहले उन्होंने मेहंदी, संगीत और रोका जैसी प्री-वेडिंग सेरेमनी भी की थी. शादी की तस्वीरों में सनी की पत्नी पूजा देओल को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड और खुश थे. अब, द्रिशा की मां चिमू आचार्य ने द्रिशा और पूजा की शादी से पहले के उत्सव की नई तस्वीरें शेयर की हैं. यही नहीं, अभिनेता करण देओल ने भी अपनी वाईफ द्रिशा आचार्या के साथ अपने रिसेप्शन की तस्वीरें शेयर की हैं. 

Advertisment

publive-image

आपको बता दें कि, चिमू ने द्रिशा की मेंहदी सेरेमनी से तस्वीरें शेयर की हैं. दोनों मां बेटी की जोड़ी इन फोटोज में बेहद क्यूट नजर आ रही हैं. इंटरनेट पर फैंस को द्रिशा और पूजा की एक साथ तस्वीर भी बहुत पसंद आई. एक फैन ने लिखा, "पूजा मैम बहुत प्यारी लग रही हैं...और वह मुस्कुरा रही हैं." एक अन्य ने कमेंट किया, "#पूजादेओल मैडम और #दिशाचार्यदेओल की सबसे अच्छी तस्वीर."

कुछ दिन पहले करण देओल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं. उन्होंने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा, जिसमें लिखा था, “आप मेरा आज और मेरे सभी कल हैं. हमारे जीवन में एक खूबसूरत सफर की शुरुआत. हम अपने आस-पास मौजूद आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए अत्यधिक आभारी हैं."

यह भी पढ़ें - Alia-Ranbir: दुबई में एक रेस्तरां में ट्विन करते दिखे आलिया-रणबीर, फैन के साथ क्लिक कराई फोटो

इन सबके बीच आज,  करण देओल ने शादी की नई तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा , "प्यार, दोस्ती, बंधन और विकास की एक साथ खूबसूरत साफर की शुरुआत. मेरे जीवन में मेरी अर्धांगिनी के रूप में प्रवेश करने के लिए धन्यवाद."

karan deol drisha acharya Karan Deol wedding pooja deol sunnyd eol sunny deol wife pooja deol pics pooja deol wedding pictures karana and drisha
Advertisment