Advertisment

Alia-Ranbir: दुबई में एक रेस्तरां में ट्विन करते दिखे आलिया-रणबीर, फैन के साथ क्लिक कराई फोटो

गुरुवार की सुबह आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी बेटी राहा के साथ छुट्टियां मनाने के लिए दुबई रवाना हुई थीं. साथी ही अब, दुबई में अपने फैंस के साथ पोज देते हुए जोड़े की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर सामने आई है.

author-image
Divya Juyal
New Update
1687511376 ranbirkapooruniverse 356073943 647419040624471 3529101098796063817 n 1

Alia-Ranbir( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

पावर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है. दोनों स्टार्स जब भी साथ नजर आते हैं अपने फैंस को मोजर कपल गोल्स देते रहते हैं.  हाल ही में उन्हें मुंबई हवाई अड्डे पर पैपराजी ने स्पॉट किया था. उस समय स्टार कपल दुबई में छुट्टी मानने के लिए रवाना हो रहे थे. कथित तौर पर उनकी बेटी राहा भी उनके साथ थीं. यह जोड़ा पूरी तरह मुस्कुरा रहा था और उन्होंने एयरपोर्ट पर अपने साथियों के लिए खुशी-खुशी तस्वीरें भी क्लिक कराई. साथ ही अब ऐसा लग रहा है कि दुबई पहुंचने के बाद दोनों ने रोमांटिक डिनर डेट एन्जॉय किया. दरअसल इंस्टाग्राम पर वायरल हुई एक तस्वीर में आलिया और रणबीर एक रेस्ट्रां में अपने फैंस के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Fanpage 💜 (@alia_eternal)

आपको बता दें कि,  रणबीर कपूर के फैन पेज पर जो तस्वीर सामने आई है उसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक रेस्ट्रां के अंदर फैन के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दुबई में.” तस्वीर में आलिया और रणबीर फैन के दोनों ओर खड़े होकर पोज देते नजर आ रहे हैं. आलिया भट्ट ब्लैक मैक्सी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को सिंपल हूप इयररिंग्स के साथ एसेसरीज किया था. इस दौरान रणबीर कपूर ने भी मैचिंग ऑल-ब्लैक आउटफिट पहना था. वह काली पैंट और मैचिंग जूतों के साथ काली शर्ट में नजर आ रहे हैं और क्लीन शेव लुक में दिखाई दिए. 

जबकि एक फैन ने कमेंट किया, “वे एक साथ अच्छे लगते हैं. आशा है कि उनके पास अच्छा समय होगा.” एक अन्य फैन ने लिखा, “बहुत सुन्दर.”

यह भी पढ़ें - Ram Charan Daughter: रामचरण की पत्नी और बेबी को मिली अस्पताल से छुट्टी, पहली झलक आई सामने

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट के बारे में बात करें तो, आलिया भट्ट अगली बार रणवीर सिंह के साथ 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में दिखाई देंगी. वह गैल गैडोट और जेमी डोर्नन स्टारर फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' के साथ हॉलीवुड में भी डेब्यू भी करने जा रही हैं. आलिया के पास फिल्म 'जी ले जरा' भी है, जिसमें उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ भी नजर आने वाले हैं. इस बीच, रणबीर कपूर अगली बार फिल्म 'एनिमल' में दिखाई देंगे. जिसमें रस्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर भी हैं. 

Alia-Ranbir Viral Photo Alia-Ranbir Vacation Entertainment News news-nation Alia Bhatt news nation live Ranbir Kapoor Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment