Karan-Drisha Wedding: करण देओल ने अपनी दुलहनिया के साथ शेयर की तस्वीरें, फैंस हुए खुश 

सनी देओल के बेटे करण देओल ने आज द्रिशा आचार्य के साथ सात फेरे ले लिए हैं. साथ ही अब यंग एक्टर ने अपनी नई दुलहनिया के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं.

सनी देओल के बेटे करण देओल ने आज द्रिशा आचार्य के साथ सात फेरे ले लिए हैं. साथ ही अब यंग एक्टर ने अपनी नई दुलहनिया के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
karan deol wedding  3

Karan-Drisha Wedding( Photo Credit : Social Media)

फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सनी देओल के बेटे करण देओल ने आज अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य से शादी कर ली है. यह जोड़ा अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों के प्रेजेंस में शादी के बंधन में बंध गया है. कुछ समय पहले, करण ने अपनी शादी समारोह से अपनी पत्नी द्रिशा के साथ ऑफिशियल तस्वीरें शेयर की हैं. यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस नए कपल को शादी की शुभ कामनाएं दे रहे हैं. 

Advertisment

आपको बता दें कि, तस्वीरों के साथ, करण देओल ने कैप्शन में लिखा, "आप मेरे आज और मेरे सभी आने वाले कल हैं. हमारे जीवन में एक खूबसूरत सफर की शुरुआत. हम सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हैं जो हमें घेरे हुए हैं." 

शादी के लिए कपल की लुक की बात करें तो, द्रिशा ने कम से कम एक्सेसरीज के साथ लाल लहंगा पहना हुआ था. वहीं उनके दुल्हे करण ने आइवरी कलर की शेरवानी और मैचिंग पगड़ी पहनी थी. तस्वीरों में करण और द्रिशा अपनी शादी की रस्में कर रहे हैं. आखिरी तस्वीर में, ऐसा लगता है जैसे द्रिशा इमोशनल हो गई थी क्योंकि वे ऑफिशियली एक-दूजे के हो गए थे. इनकी शादी की तस्वीरें किसी परिकथा से कम नहीं लग रही हैं. 

यह भी पढ़ें - Fathers Day 2023: सेलेब्स ने इस तरह मनाया फादर्स डे, शेयर किए दिल को छू लेने वाले पोस्ट

करण के तस्वीरें शेयर करने के बाद, रणवीर सिंह, जो उनकी शादी से पहले के फेस्टिवल में शामिल हुए थे, ने कमेंट सेक्शन में लाल दिल वाले इमोजी के साथ कमेंट किया. यहां तक ​​कि फैंस भी नवविवाहित जोड़े को बधाई देते नजर आए. एक फैन ने लिखा, "बधाई हो सनी सर धर्मेंद्र सर और करण द्रिशा बहुत बहुत बधाई हो हैप्पी मैरिज लाइफ." एक अन्य फैन ने लिखा, "बधाई हो खूबसूरत जोड़ी को, भगवान आप दोनों को हमेशा खुश रखे."

Dharmendra karan deol Ranveer Singh news-nation Karan-Drisha Wedding Bobby Deol news nation tv bollywood Sunny Deol Bollywood News
Advertisment