बड़े परदे पर वापस आएंगे करन अर्जुन, Shahrukh Khan और Salman Khan करेंगे धमाका

हीं दूसरी ओर ये दोनों एक साथ अपनी अपनी फिल्म में काम भी कर रहे हैं. वे ‘टाइगर 3’ और ‘पठान’ से जुड़े हुए हैं.

author-image
Nandini Shukla
New Update
srk

Shahrukh Khan और Salman Khan करेंगे धमाका ( Photo Credit : file photo)

कुछ दिनों पहली ऐसी अफवाह थी कि शाहरुख़ खान और सलमान खान एक बारे फिर साथ में बड़े परदे पर नज़र आएंगे. वहीं दूसरी ओर ये दोनों एक साथ अपनी अपनी फिल्म में काम भी कर रहे हैं.  वे ‘टाइगर 3’ और ‘पठान’ से जुड़े हुए हैं. खेर अब डायरेक्टर की योजना दोनों क साथ लाने की है. कारन अर्जुन के बाद हम तुम्हारे हैं सनम मूवी के बाद अब लोग बादशाह और भाई को साथ देखना चाहता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख और सलमान एक साथ काम करने के लिए राजी हो गए हैं, पर आदित्य चोपड़ा से पहले कोई और उन्हें अपनी फिल्म में लेने में रुचि दिखा रहे हैं. ए आर मुरुगदास किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने शाहरुख और सलमान को कास्ट करने का मन बना लिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- जाह्नवी कपूर ने साझा की बहन खुशी कपूर की स्ट्रगल स्टोरी, लोगों ने दे डाले ऐसे रिएक्शन

सलमान और शाहरुख फिल्म को लेकर डायरेक्टर से मुलाकात भी कर चुके हैं. शाहरुख खान के फैंस उनकी फिल्म ‘पठान’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें वे स्पेशल एजेंट के रोल में नजर आएंगे.

सलमान-शाहरुख अगले साल नए प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं शुरू
अगर ए आर मुरुगदास के साथ बात बनती है तो अगले साल फिल्म पर काम शुरू हो सकता है. यानी की कारन अर्जुन वापस बड़े परदे पर एक साथ आ सकते हैं. खेर ये तो वक़्त ही बताएगा कि आने वाले समय में क्या होता है.

यह भी पढ़ें- 'ये दिल आशिकाना' की एक्ट्रेस जिविधा का बदल गया है लुक, देखें लेटेस्ट Photo

Source : News Nation Bureau

new bollywood action movies 2022 bollywood movies upcoming sequels of bollywood movies amitabh bachchan upcoming movies movies
      
Advertisment