Advertisment

Kangana Ranaut: 'सेल्फी' की कम कमाई पर कंगना ने करण जौहर को मारा ताना, कह दी ऐसी बात

बॉलीवुड के सपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) बीते दिन रिलीज हो चुकी है.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
Akshay Kangana

Kangana taunted Karan Johar( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बॉलीवुड के सपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) बीते दिन रिलीज हो चुकी है. फिल्म अपने शुरुआती दिन में उतना अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई जितनी उम्मीद थी. साथ ही अब तो एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी फिल्म की कम कमाई को लेकर निर्माता करण जौहर (Karan Johar) पर कटाक्ष किया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी पोस्ट में लिखा, "करण जौहर की फिल्म सेल्फी ने पहले दिन बहुत मुश्किल से 10 लाख कमाए हैं, मैंने एक भी ट्रेडर या मीडियाकर्मी को इस बारे में बात करते हुए नहीं देखा, उनका मजाक उड़ाना या धमकाना भूल जाइए जिस तरह से वे परेशान करते हैं. मुझे...''

अपनी दूसरी पोस्ट पर, कंगना ने टाइटल के साथ एक समाचार लेख साझा किया, कंगना ने लिखा, 'मैं सेल्फी फ्लॉप होने की खबरें ढूंढ रही थी, मैंने पाया कि सारी खबरें मेरे बारे में हैं... ये भी मेरी ही गलती है...'

publive-imagepublive-image

इसके अलावा, कंगना  कुछ और समाचार लेख साझा करती रहीं और फिर एक अलग पोस्ट में निष्कर्ष निकाला, "वेब सैकड़ों लेखों से भरा है जहां सेल्फी विफलता का दोष मुझ पर लगाया जाता है और अक्षय सर में करण जौहर के नाम का कोई उल्लेख नहीं है, इस तरह माफिया समाचारों में हेरफेर करते हैं और धारणा बनाते हैं जो उनके कथन के अनुकूल है. "

इस बीच, 'सेल्फी' के पहले दिन के फाइनल कलेक्शन की बात करें तो, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर दिन के शुरुआती आंकड़े साझा किए. उन्होंने राष्ट्रीय श्रृंखला में 'सेल्फी' पोस्ट में साझा किया - *सप्ताह 1* - शुक्रवार की स्थिति. फिल्म की रिलीज से पहले तरण ने एडवांस बुकिंग पर भी एक रिपोर्ट शेयर की. उन्होंने लिखा, "'सेल्फी' की एडवांस बुकिंग स्थिति... नोट: *शुक्रवार* / *पहले दिन* के लिए राष्ट्रीय श्रृंखलाओं में टिकट बेचे गए. कुल...#पीवीआर: 4,200 #आईनॉक्स: 2,400 #सिनेपोलिस: 1,600 *पहले दिन* के लिए बिके कुल टिकट: 8,200."

यह भी पढ़ें - Deepika padukone : दीपिका के लंबे बालों को देख लोगों ने कही ये बात, एक्सटेंशन असली बालों से ज्यादा अच्छा है...

फिल्म के बारे में बात करें तो, राज मेहता द्वारा निर्देशित, 'सेल्फी' (Selfiee) मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसमें पृथ्वीराज और सूरज वेंजारामूडु ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई थीं. इस हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, नुसरत भरुचा और डायना पेंटी लीड रोल मे हैं. 

Entertainment News news-nation Kangana Ranaut Selfiee karan-johar akshay-kumar Emraan Hashmi news nation tv news nation live tv bollywood Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment