Dada Saheb Phalke Award के लिए कंगना ने बनाई नई लिस्ट, बोलीं-ये असली विजेता

कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर बयान दिया है

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
कंगना रनौत

कंगना रनौत( Photo Credit : social media)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर बयान दिया है, कल मुंबई में दादा साहेब फाल्के (Dada Saheb Phalke Award) फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया गया, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का खिताब मिला. कश्मीर फाइल्स को बेस्ट फिल्म इसके साथ ही कई और अवॉर्ड का ऐलान किया गया. इसी बीच कंगना ने अपनी तरफ से दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड की लिस्ट जारी की, कंगना के मुताबिक जिन लोगों को इस साल अवॉर्ड मिले हैं, वो पूरी तरह गलत हैं. उन्होंने एसएस राजामौली समेत कई सेलेब्स के नाम दिए हैं. कंगना के हिसाब से ये दादा साहेब फाल्के के असली विजेता है. वह सोचती है कि वे योग्य हैं और दावा किया कि 'नेपो माफिया हर किसी का अधिकार छीन लेता है.

Advertisment

विजेताओं की अपनी लिस्ट साझा करने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कंगना ने लिखा, "नेपो माफिया हर एक का हक (दाएं) छीनने से पहले पुरस्कारों का मौसम यहां है, मुझे इस साल के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता - ऋषभ शेट्टी (कांतारा) सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री - मृणाल ठाकुर (दाएं) को स्पष्ट करने दें. सीता रामम) सर्वश्रेष्ठ फिल्म - कांतारा सर्वश्रेष्ठ निर्देशक- एसएस राजामौली (आरआरआर) सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता - अनुपम खेर (कश्मीर फाइल्स) सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री- तब्बू (भूल भुलैया) ये लोग जाए या नहीं पुरस्कार इन्हीं के हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे इसमें शामिल होते हैं या नहीं)... फिल्मी पुरस्कारों की कोई प्रामाणिकता नहीं है, यहां काम खत्म करने के बाद, मैं उन सभी की एक सही लिस्ट बनाऊंगी जो मुझे लगता है कि योग्य हैं... देखते रहें... धन्यवाद".

ये भी पढ़ें-Dada Saheb Phalke: आलिया ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड, कश्मीरी फाइल्स भी नंबर वन, जानें पूरी लिस्ट

'माता-पिता के नाम का करते इस्तेमाल'

कंगना (Kangana Ranaut) यहीं नहीं रुकी, उन्होंने आगे लिखा, 'नेपो कीड़ों की जिंदगी माता-पिता के नाम और संपर्कों का इस्तेमाल करती है, काम पाने के लिए पापा जो चापलूसी करते हैं, अगर कोई सेल्फ मेड आए उसका करियर सबोटेज कर दो. अगर कोई किसी तरह बच जाता है और लगातार उत्पीड़न की शिकायत करता है, उन्हें बिकाऊ माफिया पीआर से ईर्ष्यालु या पागल बोलके हमारी बदनामी को खारिज कर दो... यही यही तो तुम्हारी करतूते हैं.जहां आलिया ने गंगूबाई काठियावाड़ी में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जीत हासिल की, वहीं रणबीर ने ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा में मुख्य भूमिका निभाई. वरुण धवन ने फिल्म भेड़िया में अपने प्रदर्शन के लिए क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर का पुरस्कार भी जीता.


 

kangana ranaut award Best Actress dada saheb phalke award Kangana Ranaut Latest Hindi news kangana news latest entertainment news Best Actor news nation bollywood news Bollywood News
      
Advertisment