New Update
कंगना रनौत ने फैंस को दी लोहड़ी की बधाई( Photo Credit : फोटो- @team_kangana_ranaut Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कंगना रनौत ने फैंस को दी लोहड़ी की बधाई( Photo Credit : फोटो- @team_kangana_ranaut Instagram)
देशभर में आज लोहड़ी (Lohri 2021) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को अपने बचपन की याद आ गई. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बचपन की तस्वीर शेयर की है जिसमें वो लोहड़ी मना रही हैं. तस्वीर के साथ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने याद किया कि कैसे वह हिमाचल प्रदेश में अपने बचपन के दिनों में लोहड़ी मनाया करती थीं.
यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ सेलिब्रेट कर रहीं अपनी पहली लोहड़ी, शेयर की Photo
In Himachal we have a tradition of singing Lohri, when I was small, children made groups and sang Lohri in neighbourhoods and collected money/sweets, children in villages and joint families have much more fun than city kids in nuclear families, anyway #HappyLohri2021 pic.twitter.com/McsJP65zyw
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 13, 2021
कंगना ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हिमाचल में हमारे यहां लोहड़ी गाने की परंपरा है, जब में छोटी थी तो बच्चों के साथ आस पास के घरों में लोहड़ी गाई जाती थी, जिसके बदले हम लोगों को पैसे और मिठाई मिलती थी. गांवों और संयुक्त परिवारों के बच्चों को शहर के एकल परिवार के बच्चों की अपेक्षा ज्यादा मजा आता था, वैसे 2021 लोहड़ी की शुभकामनाएं.'
यह भी पढ़ें: क्या है Shehnaaz Gill का Wedding Plan? जानिए
बता दें कि कंगना रनौत अक्सर अपने पुराने दिनों को याद करती रहती हैं. अभिनेत्री कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह बैंगनी रंग के कपड़ों में नजर आ रही हैं. कंगना रनौत के अलावा बॉलीवुड के बाकी सेलेब्स भी फैंस को लोहड़ी की बधाई दे रहे हैं. कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में वो फिल्म 'थलाइवी' में दिवंगत नेत्री जयललिता का किरदार बड़े पर्दे पर निभाती नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग पूरी ही हो चुकी है. फिल्म को साल 2020 में ही रिलीज होना था मगर कोरोना वायरस की वजर से रिलीज को टाल दिया गया था. इसके अलावा कंगना फिल्म 'धाकड़' और 'तेजस' में भी नजर आएंगी.
Source : News Nation Bureau