क्या है Shehnaaz Gill का Wedding Plan? जानिए

क्या आप जानना चाहते हैं कि आपकी फेवरेट शहनाज गिल कब करने वाली हैं शादी?

author-image
Anjali Sharma
एडिट
New Update
Shehnaaz Gill

शहनाज गिल( Photo Credit : Instagram- Shehnaaz Gill)

एक्ट्रेस और पंजाबी सिंगर Shehnaaz Gill को बिग बॉस सीजन 13 में उनके मस्तमौला अंदाज की वजह से काफी पसंद किया जाता है. आए दिन शहनाज सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी उनकी कोई वीडियो वायरल हो जाती है, तो कभी यूट्यूब पर उनके गाने को पसंद किया जाता है. लोगों को सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी जोड़ी बहुत पसंद आई. ऐसे में अब उन्होंने शादी को लेकर फैंस से अपने दिल की बात शेयर की है. 

Advertisment

publive-image

दरअसल, शहनाज ने Instagram Live पर अपनी शादी के प्लान के बारे में बात की है. 

publive-image
आपको बता दें कि उनके एक प्रशंसक ने उनसे शादी के बारे में सवाल किया. जिसके जवाब में शहनाज ने कहा कि उनकी शादी की उम्र नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके पास अभी टाइम है.

publive-image

उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर वो अभी स्ट्रगल कर रहीं होती तो वो शादी कर लेतीं और उनके बच्चे भी हो गए होते. 

publive-image

शहनाज ने कहा कि उनके लिए अभी मेहनत करने का समय है. वह शादी तब करेंगी जब उनका मन करेगा. 

publive-image

Source : Anjali Sharma

Shehnaaz Gill Wedding Plan Shehnaaz Entertainment News Shehnaaz Gill
      
Advertisment