logo-image

कंगना के खिलाफ एक और FIR, ट्वीट कर बोलीं - जावेद चाचा 'थैंक्यू'

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जावेद अख्तर (Javed Akhtar) द्वारा दायर मानहानि के मामले में कोर्ट में पेश नहीं हुई थीं, जिसके चलते कोर्ट ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है

Updated on: 03 Mar 2021, 09:41 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने उनके खिलाफ वारंट जारी किए जाने को लेकर बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) पर तंज कसा. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जावेद अख्तर (Javed Akhtar) द्वारा दायर मानहानि के मामले में कोर्ट में पेश नहीं हुई थीं, जिसके चलते कोर्ट ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट कर कहा, 'एक और दिन और एक और एफआईआर, कल महाराष्ट्र सरकार की मदद से जावेद चाचा ने मेरे लिए वारंट जारी करवाया और अब कृषि कानूनों का समर्थन करने पर एक और एफआईआर हो गई. इस बीच कृषि कानूनों और किसान के नरसंहार के बारे में झूठ फैलाने वालों ने दंगे भी करवाए, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला. धन्यवाद.'

यह भी पढ़ें: 'रंग दे बसंती' के डायरेक्टर बनाएंगे किसानों पर फिल्म, बॉलीवुड पहले भी दिखा चुका है किसानों की बदहाली

दूसरे ट्वीट में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने महाराष्ट्र सरकार और बृहन्मुंबई महानगर पालिका पर सवाल उठाया. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने लिखा, 'कितने भी जुल्म करलो, मेरा घर तोड़ दो या मुझे जेल भेज दो, मैं नहीं डरने वाली, मुझे सुधारने की कोशिश करने वालों, मैं तुम्हें सुधार कर दम लूंगी. कर लो जितनी कोशिश करनी है मुझे अबला बेवारी बनाने की, मैं बागी ही रहूंगी.'

यह भी पढ़ें- अजय देवगन की कार रोकने वाला शख्स गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

सोमवार को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक मीटिंग के लिए अपने बांद्रा ऑफिस गई थीं. इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया कि इस यात्रा ने उनके दिल को तोड़ दिया. उन्होंने अपने टूटे हुए ऑफिस की फोटो भी शेयर की थीं.

बता दें कि सितंबर 2020 में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बांद्रा स्थित ऑफिस का कुछ हिस्सा तोड़ दिया था. इसके बाद 9 सितंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट के स्टे ऑर्डर के बाद यह कार्रवाई रोक दी गई थी.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के वर्कफ्रंट बात करें तो इन दिनों कंगना अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं इसके साथ ही कंगना अपने होमटाउन मनाली में पहला कैफे और रेस्त्रां खोलने वाली हैं. इस बात की जानकारी कंगना ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की थी. कंगना ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग मध्य प्रदेश में की थी. इसके अलावा कंगना फिल्म थलाइवी (Thalaivi) में तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के किरदार को बड़े पर्दे पर दिखाती नजर आएंगी.