/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/29/kanganastatement-63.jpg)
कंगना रनौत ने रिया चक्रवर्ती पर साधा निशाना( Photo Credit : फोटो- @team_kangana_ranaut Instagram)
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड मामले में एक्टर के पिता के के सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में एक FIR दर्ज कराई है. इस खबर के सामने आते ही बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का इस पर रिएक्शन आया है. अपने ट्वीट के जरिए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सुशांत के पिता का साथ दिया है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ट्वीट के जरिए रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) समेत महेश भट्ट और मुंबई पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं.
यह भी पढ़ें: 10 पॉइंट्स में जानें सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के बीच क्या चल रहा था और क्यों सुशांत के घरवाले थे नाराज
15cr missing from Sushant’s account and Mahesh Bhatt in his statement to police said Rhea considers him her Guru, no wonder Fraudgiri is not learnt, it’s transmitted 🙂 https://t.co/ncI6b8NpHJ
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 28, 2020
सुशांत की मौत पर बेबाकी से अपना पक्ष रख रहीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने लिखा, 'सुशांत के खाते से 15 करोड़ गायब हैं. महेश भट्ट ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि रिया उन्हें अपना टीचर मानती हैं. कोई बड़ी बात नहीं कि फ्रॉडगिरी सीखी नहीं बल्कि एक से दूसरे में पास हुई है.'
यह भी पढ़ें: फिल्म 'KGF Chapter 2' से संजय दत्त का 'अधीरा' का लुक हुआ रिलीज
There was a time when @MumbaiPolice was the pride of our nation today they have become the shame for us, film industry must boycott their Umang show where film industry celebrates their bravery and services every year#RheaChakraborty#WhyFearCBIForSSRhttps://t.co/GcLwg598XW
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 28, 2020
वहीं एक दूसरे ट्वीट में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की टीम द्वारा लिखा गया कि रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पिछले 6 महीने से सुशांत के साथ थीं. रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने सुशांत की रहस्यमयी मौत से बस 2 दिन पहले ही महेश भट्ट को उसके मनोचिकित्सक के तौर पर हायर किया था. खुशी है कि अब इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. बता दें कि बीते साल रिया और सुशांत को कभी लंच पर तो कभी डिनर डेट पर लगातार स्पॉट किया जा रहा था. थी. खबरों के मुताबिक साल 2020 के अंत में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और सुशांत शादी करने वाले थे. सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले ही रिया फ्लैट छोड़कर चली गयी थीं.
Source : News Nation Bureau