/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/02/vfdgbrrgth-67.jpg)
कंगना रनौत( Photo Credit : social media)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. साथ ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. कंगना (Kangana Ranaut) ने हाल ही में दावा किया था कि उन्होंने ही 2018 में एयरपोर्ट लुकिंग का चलन शुरू किया था. वहीं अब उन्होंने एयरपोर्ट लुक को अलविदा कह दिया है. साथ ही उन्होंने ब्रेनवॉश करने के लिए फैशन इंडस्ट्री पर निशाना साधा है. इंस्टाग्राम सीरिज में, कंगना ने अपने एयरपोर्ट के पुराने लुक को साझा किया है, जहां वह अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के कपड़े पहने हुए दिखाई देती हैं.
कंगना ने फोटो को कैप्शन दिया, 'एयरपोर्ट लुक्स के बेवकूफी भरे चलन को शुरू करने के लिए केवल एक ही व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. 'वहीं अपने अन्य पोस्ट में, उन्होंने फैशन मैगजीन को उनका ब्रेनवाश करने के लिए दोषी ठहराया. “एक वेस्टर्न लुक में दिखने के लिए फैशन के एडिटर और फैशन इंडस्ट्री द्वारा ब्रेनवॉश किया गया ताकि मैं केवल अंतरराष्ट्रीय डिजाइनरों की जेब भर सकूं. बिना किसी परवाह के हमेशा कपड़े खरीदने में शर्म आती है.''
कंगना ने खुद को बताया बिंबो
कंगना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "जब मैं एक बिंबो की तरह काम करती हूं, तो सिस्टम मुझे एक फैशनिस्टा के रूप में सम्मानित करता है ताकि मुझे और अधिक अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. कंगना रनौत ने खुद से सवाल किया, 'अगर एक भारतीय महिला ऐसी दिखती है तो एक अमेरिकी महिला कैसी दिखती है.' इस चलन को अलविदा कहते हुए उन्होंने कहा, 'अलविदा एयरपोर्ट लुक, ऐसा लगता है कि हम उस फेस से आगे निकल गए हैं. अब वक्त आ गया है कि अगर मैं एक कपड़ा भी खरीद लूं, तो मैं खुद से पूछती हूं कि इससे कितने भारतीयों को फायदा होगा.'
कंगना के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो उनके पास 'इमरजेंसी' सहित कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं, जिसका उन्होंने निर्देशन भी किया है. इसके अलावा, उनकी पाइपलाइन में 'तेजस' 'चंद्रमुखी 2' और 'सीता: द अवतार' भी हैं.
Source : News Nation Bureau