/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/21/kanganaranauttejas1-71.jpg)
कंगना रनौत ने शुरू की फिल्म तेजस की शूटिंग( Photo Credit : फोटो- @kanganaranaut Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के पास आने वाले समय में एक से बढ़कर एक फिल्में पाइपलाइन में हैं. कंगना अब जल्दी-जल्दी अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं और सोशल मीडिया के जरिए फैंस को लगातार अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की अपडेट भी देती रहती हैं. हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी आने वाली फिल्म धाकड़ (Dhaakad) की शूटिंग खत्म की है और अब उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म तेजस (Tejas) की शूटिंग शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी भी कंगना ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को दी है.
यह भी देखें: हिजाब पहनकर सना खान करती हैं ये काम
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने लुक में डायरेक्टर सर्वेश मेवारा के साथ नजर आ रही हैं. फिल्म में कंगना रनौत पायलट तेजस का किरदार निभा रही हैं. कंगना ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'मेरे अगले मिशन तेजस की ओर…आज शुरू कर रही हूं. मेरी शानदार टीम की वजह से जोश एकदम हाई है.'
यह भी पढ़ें: इस्लाम के लिए छोड़ा सिनेमा फिर गुपचुप किया निकाह, सना खान कर चुकी हैं आत्महत्या की कोशिश
बता दें कि कंगना की फिल्म 'तेजस' की कहानी भारतीय वायुसेना की पायलट के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में कंगना रनौत पायलट तेजस गिल के किरदार में नजर आएंगी. कंगना की फिल्म को उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के मेकर्स ही प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग कंगना दिल्ली, मुंबई और राजस्थान में कर चुकी हैं साथ ही साथ इसके कई पोस्टर भी रिलीज हो चुके हैं.
कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'तेजस में मुझे एयरफोर्स पायलट का किरदार निभाने का मौका मिला है, फिल्म की कहानी शानदार है. मैं गर्वित महसूस कर रही हूं कि मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है. यह फिल्म उन बहादुर महिलाओं और पुरुष के त्याग को सेलिब्रेट करेगी जो यूनिफॉर्म में हर रोज बड़े-बड़े त्याग करते हैं.'
कंगना अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने लुक्स और स्टाइल के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में कंगना ने सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर कई बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थीं, इन तस्वीरों में कंगना बेहद बोल्ड लुक देती नजर आ रही हैं.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना फिल्म 'धाकड़' के अलावा 'थलाइवी', पीरियड ड्रामा 'मणिकर्णिका रिटर्न्स द लीजेंड ऑफ दिद्दा' और 'तेजस' जैसी फिल्में में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा कंगना दिवंगत भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित फिल्म 'इमरजेंसी' में भी नजर आएंगी.
HIGHLIGHTS
- कंगना ने शुरू की फिल्म तेजस की शूटिंग
- कंगना ने हाल ही में फिल्म धाकड़ की शूटिंग पूरी की है